Mohammad Shami Arjun Award: विश्वकप 2023 में अद्वितीय प्रदर्शन करने वाले भारतीय तेज़ गेंदबाज मो.शमी को 'अर्जुन अवॉर्ड' से राष्ट्रपति ने किया सम्मानित ! बैडमिंटन में चिराग व सात्विक को खेल रत्न अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट
Arjun Awards In India 2024
अमरोहा एक्सप्रेस (Amroha Express) के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज (Fast Bowler) मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (Icc Cricket World Cup 2023) में अद्वितीय प्रदर्शन (Spelndid Performance) की बदौलत उन्हें आज नईदिल्ली (New Delhi) स्थित राष्ट्रपति भवन में महामहिम द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) द्वारा उन्हें अर्जुन पुरस्कार (Arjun Award) से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही 25 अन्य खेल के खिलाड़ियों को भी इस अवार्ड से सम्मानित किया गया. जबकि बैडमिंटन खिलाड़ी (Badminton Player) चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी को खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी समेत 25 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड
वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम भले ही कप नहीं जीत पाई हो, लेकिन उनके तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की सुनामी (Sunami) सभी को सदियों तक याद रहेगी. शमी की तूफानी और शानदार गेंदबाजी ने बड़े से बड़े बल्लेबाजों की कमर तोड़कर रख दी थी. अद्वितीय गेंदबाजी (Adorable Bowling) को लेकर उनका नाम अर्जुन पुरुष्कार (Arjun Award) के लिए नामित किया गया था. आज यानी मंगलवार को राजधानी नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में अर्जुन पुरुष्कार के लिए नामित क्रिकेटर शमी के साथ ही अन्य खेलों के 25 खिलाड़ियों को भी अर्जुन पुरुष्कार से सम्मानित किया गया.
अर्जुन अवार्ड पाकर बेहद खुश शमी,कहा किसी सपने से कम नहीं
भारतीय क्रिकेटर व तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को राष्ट्रपति भवन स्थित हाल में जैसे ही आमंत्रित किया गया, पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने अर्जुन अवार्ड (Arjun Award) से उन्हें सम्मानित किया.
मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) इस बड़ी उपलब्धि को पाकर बेहद खुश हैं. एक दिन पहले ही शमी ने कहा था कि मैं बेहद खुश हूं कि मेरे लिए तो ये एक किसी सपने के सच होने के जैसा है. वहीं बैडमिंटन में बैडमिंटन खिलाड़ी (Badminton Player) चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी को मेजर ध्यानचंद जैसे प्रतिष्ठित खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
इन खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड
मोहम्मद शमी (क्रिकेट), अनुश अग्रवाल (घुड़सवारी), ओजस प्रवीण देवताले (तीरंदाजी), पारुल चौधरी (एथलेटिक्स), मोहम्मद हुसामुद्दीन (बॉक्सर), आर वैशाली (शतरंज), दिव्यकृति सिंह (घुड़सवारी ड्रेसेज), दीक्षा डागर (गोल्फ), अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), श्रीशंकर (एथलेटिक्स), कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी), सुशीला चानु (हॉकी), पिंकी (लॉन बॉल्स), ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (शूटिंग), ईशा सिंह (शूटिंग), हरिंदर पाल सिंह (स्क्वैश), अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस), सुनील कुमार (रेसलिंग), अंतिम (रेसलिंग), पवन कुमार (कबड्डी), रितु नेगी (कबड्डी), नसरीन (खो-खो), रोशीबिना देवी (वुशु), शीतल देवी (पैरा आर्चरी), अजय कुमार (ब्लाइंड क्रिकेट), प्राची यादव (पैरा कैनोइंग)