India Vs SouthAfrica Test series: दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूटा ! तीन दिन में ही गंवाया भारत ने सेंचुरियन टेस्ट
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन (Centurian) में खेले गए पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के शानदार प्रदर्शन की बदौलत तीन दिन में ही सेंचुरियन टेस्ट का द एंड कर दिया. दक्षिण अफ्रीका ने भारत (india) को एक इनिंग और 32 रनों से हरा दिया. अबतक के इतिहास में भारत की यह शर्मनाक हार है. इस हार के बाद दक्षिण अफ्रीका में भारत का टेस्ट सीरीज जीतने (Won Test Series) का सपना (Dream) टूट गया है.
तीन दिन में गंवाया भारत ने पहला टेस्ट
वनडे व टी-20 में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया सेंचुरियन (Centurian) में पहला टेस्ट खेलने उतरी. दक्षिण अफ्रीका में भारत का टेस्ट में फ्लॉप शो (Flop Show) जारी रहा. 5 दिन के टेस्ट को दक्षिण अफ्रीका ने 3 दिन में ही समेट दिया. दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी की जरूरत ही नहीं पड़ी. विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरी पारी में अंत तक जरूर टिके रहे, लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने उनका साथ नहीं दिया. आखिरी विकेट विराट का ही 76 रन के रूप में गिरा. भारत पहला टेस्ट बुरी तरह गंवा (Loss First Test) बैठा.
डीन एल्गर दोहरे शतक से चूके
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी. पूरी टीम अगले दिन 245 रन बनाकर आउट हो गयी. केएल राहुल (K.L Rahul) ने जरूर सैकड़ा जड़ा. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाए. एल्गर (Elger) अपने दोहरा शतक (Double Century) से चूक गए. उन्होंने 185 रन की पारी खेली. बुमराह ने 4 विकेट लिए.
दूसरी पारी में ताश के पत्तों की तरह ढही, ख्वाब रह गया टेस्ट सीरीज जीतना
दक्षिण अफ्रीका को मिली 163 रन की बढ़त को भारत दूसरी पारी में पा नहीं सका. दूसरी पारी ताश के पत्तो की तरह ढह गई. कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) बिना खाता खोले आउट हो गए. केवल विराट 76 को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका.
तेज गेंदबाज पहला टेस्ट खेल रहे बर्गर ने 4 विकेट और यानसेन ने 3 विकेट झटके, जबकि 2 रबाडा को मिले. फिलहाल भारत का दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का ख्वाब (Dream) फिलहाल ख्वाब ही रह गया है. भारत की दूसरी पारी 131 रन पर धराशायी हो गयी. दक्षिण अफ्रीका ने भारत को एक इनिंग और 32 रनों से हराकर सेंचुरियन टेस्ट (Centurian Test) पर कब्जा जमाया.