
India Vs SouthAfrica Test series: दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूटा ! तीन दिन में ही गंवाया भारत ने सेंचुरियन टेस्ट

On
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन (Centurian) में खेले गए पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के शानदार प्रदर्शन की बदौलत तीन दिन में ही सेंचुरियन टेस्ट का द एंड कर दिया. दक्षिण अफ्रीका ने भारत (india) को एक इनिंग और 32 रनों से हरा दिया. अबतक के इतिहास में भारत की यह शर्मनाक हार है. इस हार के बाद दक्षिण अफ्रीका में भारत का टेस्ट सीरीज जीतने (Won Test Series) का सपना (Dream) टूट गया है.
तीन दिन में गंवाया भारत ने पहला टेस्ट
वनडे व टी-20 में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया सेंचुरियन (Centurian) में पहला टेस्ट खेलने उतरी. दक्षिण अफ्रीका में भारत का टेस्ट में फ्लॉप शो (Flop Show) जारी रहा. 5 दिन के टेस्ट को दक्षिण अफ्रीका ने 3 दिन में ही समेट दिया. दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी की जरूरत ही नहीं पड़ी. विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरी पारी में अंत तक जरूर टिके रहे, लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने उनका साथ नहीं दिया. आखिरी विकेट विराट का ही 76 रन के रूप में गिरा. भारत पहला टेस्ट बुरी तरह गंवा (Loss First Test) बैठा.
डीन एल्गर दोहरे शतक से चूके

दूसरी पारी में ताश के पत्तों की तरह ढही, ख्वाब रह गया टेस्ट सीरीज जीतना
दक्षिण अफ्रीका को मिली 163 रन की बढ़त को भारत दूसरी पारी में पा नहीं सका. दूसरी पारी ताश के पत्तो की तरह ढह गई. कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) बिना खाता खोले आउट हो गए. केवल विराट 76 को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका.

Related Posts
Latest News
21 Oct 2025 00:28:34
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दिवाली की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब राधानगर थाना क्षेत्र के...