Highvoltage Drama In Lords Test : जब लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान मैदान में घुसा प्रदर्शनकारी, फिर Bairstow ने किया कुछ ऐसा
क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट दोपहर साढ़े 3 बजे शुरू हुआ.इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. इसी दौरान एक ओवर बाद ही ग्राउंड पर मैच को करीब 15 मिनट के लिए रोकना पड़ गया दरअसल मैच को रोकने की वजह प्रदर्शनकारियों का मैदान में घुसना था.
हाईलाइट्स
- लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान ग्राउंड पर घुसा प्रदर्शनकारी,उड़ाया ऑरेंज पावडर जताया ब्रिटेन सरकार का विरोध
- बेयरस्टो ने गोद मे उठाकर प्रदर्शनकारी को किया बाहर
- जस्ट ऑयल स्टॉप ग्रुप के थे सदस्य, 15 मिनट रोकना पड़ा मैच
Lords Test protesters entered the ground : लॉर्ड्स ग्राउंड में एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ग्राउंड पर अजीबोगरीब वाक्या हुआ.इतना ही नहीं मैच का एक ही ओवर हो पाया था,दूसरे ओवर की पहली गेंद से पहले ही ग्राउंड पर जो हुआ उसे देख सभी दंग रह गए. आख़िर मैच को करीब 15 मिनट तक इस वजह से रोकना पड़ा.ग्राउंड पर 15 मिनट तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.
लॉर्ड्स में हाइवोल्टेज ड्रामा
ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच हमेशा से सुर्खियों में रहते हैं.लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर बुधवार को खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ग्राउंड पर हाइवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.दरअसल मैच के एक ओवर बाद ही दो प्रदर्शनकारी मैदान में घुस आए और पिच तक पहुंच गए,थोड़ी देर बाद इंग्लैंड के जानी बेयरस्टो ने एक प्रदर्शनकारी को गोद मे उठाकर उसे बाहर ले जाते हुए दिखाई दिए.इसकी वजह से खेल काफी देर तक रुका रहा.
ग्राउंड पर उड़ाया ऑरेंज पावडर
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया.एक ओवर ही पूरा हुआ था.दूसरे ओवर की पहली गेंद से पहले ही जस्ट स्टॉप ऑयल ग्रुप के दो प्रदर्शनकारी मैदान पर घुस आए और नारेबाजी करने लगे.यह देख ग्राउंड पर मौजूद खिलाड़ी सन्न रह गए.
प्रदर्शनकारियों ने ग्राउंड पर ओरेंज पावडर उड़ाकर अपना विरोध जताया. जिसके बाद विकेट कीपर जान बेयरस्टो ने एक प्रदर्शनकारी को अपनी गोद मे उठा लिया और उसे मैदान के बाहर ले गए. वहीं मैदान पर वार्नर और कप्तान स्टोक्स भी प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास करते रहे.अन्य प्रदर्शनकारी को सुरक्षाकर्मी बाहर लेकर गए.इस दौरान मैच कुछ देर के लिए रुका रहा.
क्या है जस्ट स्टॉप ऑयल
इंग्लैंड में में इन दिनों 'जस्ट स्टॉप ऑयल' को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारी ब्रिटेन सरकार की नई तेल, गैस और कोयला परियोजनाओं का विरोध कर रहे हैं. इनकी मांग है कि सरकार इन परियोजनाओं से जुड़े लाइसेंसों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दे.वही इन प्रदर्शन कारियों ने लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान ब्रिटेन सरकार की इस परियोजना का विरोध किया नारेबाजी की.