Eng Vs Sl Wc 2023: इंगलैंड की फिर शर्मनाक हार ! श्रीलंका ने बुरी तरह रौंदा, सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल
बंगलुरू में खेले गए इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मैच में श्रीलंका ने इंग्लैंड को बुरी तरह रौंद दिया. टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम 156 रन पर ही सिमट गई थी, श्रीलंका ने इस स्कोर को 2 विकेट खोकर आसानी से प्राप्त कर लिया. इस हार के बाद इंग्लिश टीम के सेमीफाइनल पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है.
हाईलाइट्स
- श्रीलंका ने इंग्लैंड को मैच में चटाई धूल, इंग्लैंड की हार का सिलसिला जारी
- इंग्लैंड की पूरी टीम 50 ओवर भी न खेल सकी, श्रीलंका में आसानी से 2 विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया
- सेमीफाइनल में पहुंचने की इंग्लैंड की राह हुई काफी मुश्किल
England's losing streak continues : एक बार फिर डिफेंडिंग चेंम्पियन इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद अब इंग्लिश टीम का सेमीफाइनल में पहुँचना काफी मुश्किल हो गया है. इस वर्ल्ड कप में इंगलैंड का प्रदर्शन अबतक बेहद निराशाजनक रहा. अब देखना यह होगा कि आगामी मैचों में इंगलेंड क्या वापसी कर पायेगा. क्योंकि अगला मुकाबला टीम इंडिया से है.जो इस वर्ल्ड कप में एक भी मुक़ाबला नहीं हारी है.
इंगलैंड की इस हार के बाद सेमीफाइनल की राह मुश्किल
वर्ल्ड कप 2023 की जब शुरुआत हुई तो इंग्लैंड को प्रबल दावेदार सेमीफाइनल का माना जा रहा था. जिस तरह से इंग्लिश टीम का इस वर्ल्ड कप में अबतक का प्रदर्शन रहा वह बेहद निराशाजनक था. एक बार फिर इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा. बेंगलुरु में खेले गए मैच में श्रीलंका ने इंग्लैंड को बुरी तरह से रौंद दिया. पूरी इंग्लिश टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी.
156 रन पर सिमट गई इंग्लिश टीम
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. उनका यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हो गया.पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी. 34 वें ओवर में ही इंग्लैंड की पूरी टीम 156 रन पर ही सिमट गई. लाहिरू ने 3, एंजेलो मैथ्यूज 2 विकेट झटके. जवाब में इस लो स्कोरिंग स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने निसंका 77 और समरविक्रमा 65 रन की बदौलत इस लक्ष्य को 25.4 ओवर में ही प्राप्त कर लिया.लाहिरु कुमारा को प्लेयर आफ द मैच दिया गया.
सेमीफ़ाइनल की राह मुश्किल
इंग्लिश टीम की इस हार के बाद उनका सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल भरा हो चुका है. वर्ल्ड कप में इंगलेंड का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. अगला मुकाबला टीम इंडिया से 29 अक्टूबर को लखनऊ में होना है. टीम इंडिया अबतक अपने सभी मैच जीतकर पहले पायदान पर है.ऐसे में टीम इंडिया को हराना फिलहाल इंग्लैंड टीम के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है.