Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Sakat Chauth Kab hai (2024): कब रखा जाएगा 'सकट चौथ' व्रत ! जानिए क्या है इस व्रत का पौराणिक महत्व

सकट चौथ कब है 2024

हमारे सनातन धर्म (Sanatan Dharm) में व्रतों (Fast) का विशेष महत्व है. इन्हीं में से एक व्रत सकट चौथ (Sakat Chauth) का होता है. यह व्रत माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को होता है. इस बार यह व्रत 29 जनवरी को पड़ रहा है. इसदिन भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है. साथ ही चन्द्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाता है. महिलाएं यह व्रत अपने संतानों की दीर्घायु और परिवार की सुख समृद्धि के लिए करती हैं. सकट चौथ की व्रत कथाएं सुनने से सभी कार्य सफल हो जाते हैं.

Sakat Chauth Kab hai (2024): कब रखा जाएगा 'सकट चौथ' व्रत ! जानिए क्या है इस व्रत का पौराणिक महत्व
सकट चौथ 2024 : Image Credit Original Source

सकट चौथ के व्रत का महत्व

हमारे हिन्दू धर्म (Hindu Religion) में कोई भी शुभकार्य होता है तो विघ्नहर्ता गणेश जी का सर्वप्रथम पूजन होता है. भगवान गणेश के पूजन से समस्त बाधाओं का नाश हो जाता है. हर साल माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ व्रत का पर्व रखा जाता है. जानिए इस बार यह व्रत किस दिन पड़ रहा है, इस व्रत के पीछे क्या पौराणिक महत्व और क्या कथा प्रचलित है. नीचे हमारे इस आर्टिकल में आपको विस्तार से बताएंगे.

संतान की दीर्घायु के लिए माताएं रखती हैं व्रत

हमारे हिंदू धर्म में सकट चौथ व्रत (Sakat Chauth Fast) का विशेष महत्व है. हर साल माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ व्रत रखा जाता है. यह व्रत इस बार 29 जनवरी 2024 को रखा जाएगा, ऐसी मान्यता है कि इस दिन महिलाएं अपने संतानों की दीर्घायु के लिए यह व्रत रखती है और उनके स्वास्थ्य लाभ और सुख समृद्धि की भी कामना करती है. इस दिन प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा की जाती है इसके साथ ही चंद्रमा को अर्घ्य भी दिया जाता है.

सकट माता और गणेश जी की विधि विधान से पूजा की जाती है इसके बाद तिल से बनी चीजों का भोग भी लगाया जाता है, कहा जाता है की भगवान श्री गणेश की विधि विधान से पूजा करने से सभी बाधाओं का नाश हो जाता है. इसके साथ ही सकट चौथ के दिन व्रत कथाएं सुनना बहुत ही लाभदायक होता है व्रत कथा सुनने से सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं. इस व्रत को तिलकुटा चौथ व्रत भी कहा जाता है.

तिलकुट का भोग लगाया जाता है, जानिए मुहूर्त

सकट चौथ को तिलकुट चतुर्थी, माघी चतुर्थी या माघ संकष्टी चतुर्थी भी कहा जाता है. सकट चौथ में भगवान गणेश को तिल और गुड़ से बने तिलकुट का भोग लगाते हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि भगवान गणेश जी की पूजा करने के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देखकर ही व्रत का पारण किया जाता है. वैदिक पंचांग के अनुसार सकट चौथ के लिए आवश्यक माघ कृष्ण चतुर्थी तिथि 29 जनवरी सोमवार को 06ः10 बजे से है और यह 30 जनवरी मंगलवार को सुबह 08ः54 बजे खत्म होगी. इसका मतलब यह हुआ 29 जनवरी को ही सकट चौथ मनाया जाएगा.

Read More: Holika Dahan Kab Kiya Jayega 2025: होलिका दहन कितने समय होगा ! जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्त्वपूर्ण उपाय

सकट चौथ को लेकर कथा है प्रचलित

सकट चौथ (Sakat Chauth) को लेकर एक पौराणिक महत्व (Signifaicance Importance) भी है और उसके पीछे कथा (Story) भी प्रचलित है, कहा जाता है कि एक कुम्हार के बर्तन कच्चे रह जाते थे. जिससे कुम्हार परेशान रहने लगा. उसने यह बात एक पुजारी को बताई तो पुजारी ने कहा कि एक छोटे बच्चे की बलि चढ़ाओ. पुजारी की बात मानते ही कुम्हार ने एक छोटे से बच्चे को पकड़कर आवा में डाल दिया. खास बात यह थी कि जिस दिन उसे बच्चे को उसमें डाला गया, वह दिन सकट चौथ का था, फिर बच्चे की मां बच्चे को ढूंढने के लिए खूब प्रयास करने लगी और गणेश जी की शरण में गई और सलामती के लिए प्रार्थना करने लगी.

Read More: Basant Panchami Kab Hai 2025: कब है बसंत पंचमी? जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

अगले दिन कुम्हार ने जब अपने आवा में देखा तो सभी बर्तन तो पक गए थे लेकिन बच्चा बिल्कुल सुरक्षित था, जिसके बाद कुम्हार इतना भयभीत हो गया कि उसने यह सारी बात अपने राजा को बताई. राजा ने बच्चों की मां को बुलवाया जिस पर उसने बताया कि सकट चौथ का दिन था मैंने भगवान श्री गणेश से प्रार्थना की थी और सकट चौथ की पूरी महिमा का वर्णन किया जिससे बच्चे को कोई भी हानि नहीं हुई तब से सभी महिलाएं यह व्रत सौभाग्य अपने परिवार की सुख समृद्धि और संतान सुख के लिए करने लगी.

Read More: Who Is Avimukteshwaranand: कौन हैं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ! जो अपने प्रखर बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं 

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

25 March Zodiac Sign In Hindi 2025: आज के राशिफल में कुछ राशियों को वाद-विवाद से बचना होगा ! जानिए सभी का दैनिक राशिफल 25 March Zodiac Sign In Hindi 2025: आज के राशिफल में कुछ राशियों को वाद-विवाद से बचना होगा ! जानिए सभी का दैनिक राशिफल
25 March Zodiac In Hindi 2025: आज का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा, जबकि कुछ को सतर्क...
Fatehpur News: फतेहपुर में बुजुर्ग की अस्मिता पर दरिंदगी की चोट, दबंगों ने निर्वस्त्र कर पीटा, मुंह पर किया पेशाब
Justice Yashwant Varma: इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग की मांग ! अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी 
Fatehpur News: अखिलेश यादव का BJP पर वार ! भाजपा 8 साल बेमिसाल मना रही है, लेकिन फतेहपुर याद आएगा
Fatehpur Accident News: फतेहपुर में दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत ! तीन घायल, कानपुर रैफर 
Aaj Ka Rashifal 24 March 2025: आज का राशिफल, जानें कैसा रहेगा सोमवार का दिन, सभी राशियों दैनिक राशिफल 
Fatehpur News: फतेहपुर में जैकी की ढोलक पर झूमे भाजपाई ! होली और फाग से गूंजा मलवां मंडल, खूब लगे ठुमके

Follow Us