Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

CM Yogi-OP Rajbhar Meet : सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर पलटी मारने को एक बार फिर तैयार !

Omprakash Rajbhar: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर सत्ता का स्वाद चखने के लिए आतुर दिखाई दे रहे हैं.विगत कई माह से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मिलना जुलना शुरू कर दिया है. कयास लगाए जा रहे है कि शीघ्र ही भारतीय जनता पार्टी से पुनः गठबंधन कर सकते हैं.

CM Yogi-OP Rajbhar Meet : सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर पलटी मारने को एक बार फिर तैयार !
ओपी राजभर कर सकते हैं बीजेपी से गठबंधन

हाईलाइट्स

  • सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर भाजपा से गठबंधन के बन रहे आसार
  • लोकसभा चुनाव से पहले पूर्वांचल को मजबूत कर गठबंधन कर सकती है भाजपा
  • योगी सरकार के पहले कार्यकाल में ओपी राजभर थे कैबिनेट मंत्री

Omprakash Rajbhar Yogi Adityanath Meet: आगामी 2024 लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav 2024) को मद्देनजर रखते हुए भारतीय जनता पार्टी भी ओमप्रकाश राजभर को गठबंधन में शामिल करने के लिए कहीं न कहीं तैयार नजर आ रही है. विगत विधानसभा चुनावों में सपा और सुभासपा के गठबंधन ने उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के कुछ जिलों में भाजपा का सफाया कर दिया था. ऐसे में ओपी राजभर की पार्टी को गठबंधन में शामिल कर इन जिलो में बीजेपी अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगी.

योगी सरकार के पहले कार्यकाल में थे मंत्री

आपको बताते चलें कि सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ,योगी सरकार के पहले कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री थे. अपने मन मुताबिक तमाम शर्तें मनवाने के लिए सरकार पर दबाव भी डाला था. इन्हीं तमाम कारणों की वजह से सरकार पर काम न करने का आरोप लगाते हुए गठबंधन से अलग हो गए और 2022 में सपा से गठबंधन कर लिया था. जिसका नतीजा यह रहा कि चुनाव में पूर्वांचल के कई जिलों की सीटों पर सपा-सुभासपा के गठबंधन ने जीत हासिल कर अपना कब्जा जमाया.

बाद में सपा से भी हुए अलग

Read More: सपा सांसद Priya Saroj को दिल दे बैठे क्रिकेटर Rinku Singh ! तूफानी जवाब का इंतजार

आरोप है कुछ दिनों बाद ओपी राजभर की सपा ने भी अनदेखी की. जहां कुछ अंदरूनी मनमुटाव के चलते वे सपा के गठबंधन से भी अलग हो गए. राजभर के सारे रास्ते बंद होने के बाद सत्ता का स्वाद चखने के लिए भाजपा से इन दिनों फिर नज़दीकियां बढ़ती दिखाई देने लगीं. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से ओपी राजभर ने मुलाकात की थी. हालांकि इस मुलाकात के मायने काफी हद तक यह साबित कर रहे थे कि ओपी राजभर जल्द ही पार्टी से गठबंधन कर सकते हैं.

Read More: Manmohan Singh Death: भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, जानिए क्या रहा उनका योगदान?

वाराणसी में सीएम योगी से हुई मुलाकात

Read More: Who Is Pratap Sarangi: कौन हैं प्रताप सारंगी? संसद भवन में Rahul Gandhi पर धक्का देने का आरोप

शुक्रवार को वाराणसी स्थित सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ओपी राजभर की हुई मुलाक़ात के भी कई मायने निकाले जा सकते हैं. इससे भी यह कयास लगाए जा रहे हैं कि ओपी राजभर गठबंधन एक बार फिर कर सकते हैं. हालांकि ओपी राजभर ने खंडन करते हुए कहा कि सुभासपा पार्टी का नेता हूँ सीएम से क्या मैं मिल नहीं सकता इसमें छिपाने जैसी कोई बात नहीं है.

पूर्वांचल की काफी सीटों पर राजभर की पैठ मजबूत

हालांकि कुछ भी हो माना जा रहा है कि भाजपा 2024 लोकसभा चुनाव को देखकर ओपी राजभर से गठबंधन कर पूर्वांचल के जिलों में अपनी पकड़ मजबूत बनाने का उद्देश्य लेकर इन्हें कैबिनेट में शामिल कर सकती है. दरअसल पूर्वांचल के गाजीपुर, घोसी, जौनपुर, लालगंज, चंदौली, सलेमपुर, अंबेडकरनगर, वाराणसी, बस्ती, कुशीनगर सहित 15 से अधिक लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जहां राजभर की पैठ काफी मजबूत है.ऐसे में यदि गठबंधन होता है तो भाजपा का ही फायदा है. क्योंकि सपा के साथ राजभर के गठबंधन में इन जिलो में देखा गया कि वहां इनकी मजबूती ज्यादा है.

इन जिलों में भाजपा हारी,पकड़ मजबूत करने के लिए हो सकता है गठबंधन

गाजीपुर, आजमगढ़ और अंबेडकर नगर इन जिलों में भाजपा सभी सीट हारी है. सपा-सुभासपा के गठबंधन से इन जिलों पर काफी प्रभाव डाला. जिसमें मऊ में भाजपा जीती चार में से एक, बलिया में सात में से दो, बस्ती में पांच में से एक, जौनपुर नौ में से चार और चंदौली चार में से दो अब जो आसार दिख रहे है उससे उम्मीद जताई जा रही है कि कमजोर पूर्वांचल को मजबूत बनाने का उद्देश्य लेकर बीजेपी सुभासपा से जल्द गठबंधन कर सकती है.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur News: साहब ने 50 हजार मांगे हैं नहीं सस्पेंड करा देंगे ! कांस्टेबल आत्महत्या मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे  Fatehpur News: साहब ने 50 हजार मांगे हैं नहीं सस्पेंड करा देंगे ! कांस्टेबल आत्महत्या मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे 
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) फतेहपुर (Fatehpur) में एसपी की सुरक्षा में तैनात सिपाही के आत्महत्या करने के बाद कई चौंकाने...
Fatehpur News: फतेहपुर में इस वज़ह से पिता और भाइयों पर सवार हुआ काल ! सगे बेटे की मिलकर कर दी हत्या
Aaj Ka Rashifal: आज का राशिफल किस जातक पर कराएगी धनवर्षा ! कौन होगा भाग्यशाली, जाने सभी का राशिफल
Unnao News: उन्नाव में रंग से बचने के लिए भाग रहा था शख्स ! अचानक हुई मौत, इलाके में तनाव 
UPPCL News: अब बिजली उपभोक्ताओं को नहीं लगाना होगा ऑफिस का चक्कर ! घर बैठे हो जाएगा कनेक्शन में बदलाव 
Fatehpur News: फतेहपुर में छोटे भाई ने बड़े का इस वज़ह से कर दिया कत्ल ! एक रिश्तेदार भी था घटना में शामिल 
Azamgarh News: यूपी फर्जी शिक्षक भर्ती घोटाला ! एडी बेसिक समेत 9 लोगों पर मुकदमा, अन्य जिलों में जांच शुरू 

Follow Us