Rain In Fatehpur : फतेहपुर में मकान गिरने से पूरा परिवार मलबे में दबा एक की मौत
लगातार हो रही बारिश ( Rain In Fatehpur ) ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. फतेहपुर में सोमवार रात फिर एक कच्चा मकान गिर जाने से पूरा परिवार मलबे में दब गया, एक की मौत हो गई, शेष लोग घायल हो गए हैं. मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पालीखेड़ा गांव का है. Fatehpur News
Fatehpur News : यूपी में इन दिनों हो रही बेमौसम बरसात से हर कोई परेशान हो गया है. बरसात जानलेवा बन चुकी है, बारिश की वजह से पूरे प्रदेश में बीते 72 घण्टों के भीतर हुए हादसों में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार रात फतेहपुर में लगातार हो रही बारिश के चलते एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया.

बेटे की मौत से मां अंजू देवी का रो रोकर बुरा हाल है, मां ने बताया कि पति की दो साल पहले मौत हो गई थी, दो बेटे परिवार के साथ अलग रहते हैं, छोटा बेटा उसके साथ रहता था, अब उसकी भी मौत हो गई. बुढ़ापे का सहारा चला गया.
आकाशीय बिजली गिरने से लगातार हो रही मौतें...
फतेहपुर में बीते तीन चार दिनों के भीतर आकाशीय बिजली गिरने से अलग अलग थाना क्षेत्रों में 4 लोगों की मौत हो चुकी है, फतेहपुर जिला आकाशीय बिजली से होने वाली जनहानि में यूपी के केंद्र में है. यहाँ हर साल बारिश के समय बिजली गिरने से दर्जनों लोगों की मौतें होती हैं.
