Rain In Fatehpur : फतेहपुर में मकान गिरने से पूरा परिवार मलबे में दबा एक की मौत
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 11 Oct 2022 10:46 AM
- Updated 16 Nov 2023 07:47 PM
लगातार हो रही बारिश ( Rain In Fatehpur ) ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. फतेहपुर में सोमवार रात फिर एक कच्चा मकान गिर जाने से पूरा परिवार मलबे में दब गया, एक की मौत हो गई, शेष लोग घायल हो गए हैं. मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पालीखेड़ा गांव का है. Fatehpur News
Fatehpur News : यूपी में इन दिनों हो रही बेमौसम बरसात से हर कोई परेशान हो गया है. बरसात जानलेवा बन चुकी है, बारिश की वजह से पूरे प्रदेश में बीते 72 घण्टों के भीतर हुए हादसों में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार रात फतेहपुर में लगातार हो रही बारिश के चलते एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया.
घर में सो रहा पूरा परिवार मकान गिरने की वजह से मलबे में दब गया. आनन फानन में ग्रामीणों ने मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला औऱ अस्पताल पहुँचाया, लेकिन तब तक एक की मौत हो चुकी थी. Rain In Fatehpur
जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पालीखेड़ा गांव हरिशंकर ( 18 ) अपनी माँ अंजू देवी ( 58 ) , औऱ तीन छोटे बच्चों के साथ अपने मकान में सो रहा था, तभी रात में मकान भरभरा कर गिर गया, पड़ोसी मौक़े पर पहुँचें, मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला, हरिशंकर बुरी तरह घायल था, उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने हरिशंकर को मृत घोषित कर दिया.
बेटे की मौत से मां अंजू देवी का रो रोकर बुरा हाल है, मां ने बताया कि पति की दो साल पहले मौत हो गई थी, दो बेटे परिवार के साथ अलग रहते हैं, छोटा बेटा उसके साथ रहता था, अब उसकी भी मौत हो गई. बुढ़ापे का सहारा चला गया.
आकाशीय बिजली गिरने से लगातार हो रही मौतें...
फतेहपुर में बीते तीन चार दिनों के भीतर आकाशीय बिजली गिरने से अलग अलग थाना क्षेत्रों में 4 लोगों की मौत हो चुकी है, फतेहपुर जिला आकाशीय बिजली से होने वाली जनहानि में यूपी के केंद्र में है. यहाँ हर साल बारिश के समय बिजली गिरने से दर्जनों लोगों की मौतें होती हैं.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Lighting News : फतेहपुर में मौसम का कहर,गाज़ गिरने से दो की मौत, एक घायल कई मवेशी झुलसे
ये भी पढ़ें- Fatehpur Shubham Singh : शहीद पैरा कमांडो शुभम सिंह का शव गांव पहुँचा, 'जय हिंद' के नारों की हर तरफ़ गूंज