Rain In Fatehpur : फतेहपुर में मकान गिरने से पूरा परिवार मलबे में दबा एक की मौत

लगातार हो रही बारिश ( Rain In Fatehpur ) ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. फतेहपुर में सोमवार रात फिर एक कच्चा मकान गिर जाने से पूरा परिवार मलबे में दब गया, एक की मौत हो गई, शेष लोग घायल हो गए हैं. मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पालीखेड़ा गांव का है. Fatehpur News
Fatehpur News : यूपी में इन दिनों हो रही बेमौसम बरसात से हर कोई परेशान हो गया है. बरसात जानलेवा बन चुकी है, बारिश की वजह से पूरे प्रदेश में बीते 72 घण्टों के भीतर हुए हादसों में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार रात फतेहपुर में लगातार हो रही बारिश के चलते एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया.

जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पालीखेड़ा गांव हरिशंकर ( 18 ) अपनी माँ अंजू देवी ( 58 ) , औऱ तीन छोटे बच्चों के साथ अपने मकान में सो रहा था, तभी रात में मकान भरभरा कर गिर गया, पड़ोसी मौक़े पर पहुँचें, मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला, हरिशंकर बुरी तरह घायल था, उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने हरिशंकर को मृत घोषित कर दिया.
आकाशीय बिजली गिरने से लगातार हो रही मौतें...
फतेहपुर में बीते तीन चार दिनों के भीतर आकाशीय बिजली गिरने से अलग अलग थाना क्षेत्रों में 4 लोगों की मौत हो चुकी है, फतेहपुर जिला आकाशीय बिजली से होने वाली जनहानि में यूपी के केंद्र में है. यहाँ हर साल बारिश के समय बिजली गिरने से दर्जनों लोगों की मौतें होती हैं.