WalNut Cracker Man : इस भारतीय ने बनाया अनोखा विश्व रिकॉर्ड, एक मिनट में माथे से तोड़ डाले 273 अखरोट
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 05 Aug 2023 12:17 PM
- Updated 25 Sep 2023 10:20 AM
एक मिनट में अपने माथे से 273 अखरोट तोड़कर नवीन कुमार ने नया विश्व रिकार्ड कायम किया है .उन्होंने 2018 में राशिद के 254 के रिकार्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया. उनका यह रिकॉर्ड गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज किया गया है.
हाइलाइट्स
नवीन कुमार ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, 1 मिनट में माथे से तोड़े 273 अखरोट
2018 में राशिद के 254 की रिकॉर्ड को किया ध्वस्त, गिनीज़ बुक में दर्ज हुआ रिकॉर्ड
उपलब्धि पर नवीन ने जताई खुशी, दिया कोच को श्रेय
Indian man broke 273 walnuts with his forehead : खेल चाहे कोई भी हो रिकॉर्ड बनते ही है टूटने के लिए. चाहे कोई भी खेल हो खिलाड़ी जी तोड़ मेहनत कर पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास जरूर करता है. कभी आपने सुना है कि कोई अपने माथे से अखरोट तोड़ सकता है, अब आप सोच रहे होंगे यह कैसा सवाल है, क्या मजाक है. भला कोई माथे से कैसे अखरोट तोड़ सकता है. लेकिन यह सच है भारत के नवीन कुमार ने 1 मिनट में अपने माथे से 273 अखरोट तोड़कर विश्व रिकॉर्ड कायम किया है.उनके इस रिकॉर्ड को गिनीज बुक में भी जगह दी गई है.
नवीन कुमार बने नटक्रैकर माथे से तोड़ डाले 273 अखरोट
भारत के नवीन कुमार माथे से अखरोट तोड़े जाने के लिए प्रसिद्ध है. उनके वैसे तो कई रिकॉर्ड है, लेकिन उन्होंने जो अब किया है, वह एक विश्व रिकॉर्ड बन गया है. दरअसल नवीन कुमार ने 1 मिनट में अपने माथे से 273 अखरोट तोड़कर विश्व रिकॉर्ड कायम किया है. उन्होंने खिलाड़ी राशिद के द्वारा 2018 में बनाए गए 254 के रिकॉर्ड को तोड़ डाला है.नवीन कुमार का यह रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज किया गया है.और यह रिकॉर्ड बनाकर वह दुनिया के नट क्रेकर मैन बन गए हैं.करीब 5 साल के बाद नवीन कुमार ने यह उपलब्धि हासिल की है. इस उपलब्धि के बाद नवीन काफी खुश है. उन्होंने कहा कि अपने कोच के सपोर्ट की बदौलत मैं इस रिकॉर्ड को बना पाया.
राशिद और नवीन में बराबर चलता रहा संघर्ष
बात की जाए राशिद और नवीन की तो दोनों लोग एक दूसरे से ज्यादा पीछे नहीं रहे . राशिद ने 2016 में 180 अखरोट तोड़े थे,नवीन कुमार ने 2017 में पहली बार इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. जिसमें उन्होंने 217 अखरोट तोड़े थे.जबकि राशिद ने 2018 में फिर से एक नया कीर्तिमान स्थापित किया और उन्होंने एक मिनट में माथे से 254 अखरोट तोड़कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया.करीब 5 साल बाद राशिद के इस रिकॉर्ड को आखिरकार नवीन कुमार ने तोड़ डाला और नया कीर्तिमान स्थापित किया.
टेबल पर अखरोट को बिछाया जाता है बगैर हाथ लगाए तोड़ा जाता है
इस खेल के लिए एक टेबल का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि खेल विशेषज्ञों की यह भी सलाह है कि लोग ऐसे खेलों से बचे. क्योंकि उन्हें चोट भी लग सकती है. अखरोट को एक मेज में रखा जाता है. जिसमें खिलाड़ी बिना हाथ लगाए अपने माथे से एक बार में एक ही अखरोट तोड़ सकता है.नवीन कुमार को उनके कोच प्रभाकर रेड्डी ने प्रशिक्षित किया था.
ये भी पढ़ें- Bhojpur Shiv Temple : आज भी अधूरा है ये शिव मन्दिर, यहां है उत्तर भारत का सबसे विशाल शिवलिंग