×
विज्ञापन

डिप्टी सीएम Keshav Maurya का दौरा बाँदा में रात्रि प्रवास कर पहुँचेंगे फतेहपुर जानें पूरा कार्यक्रम

विज्ञापन

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 10 सितंबर को फतेहपुर दौरे पर रहेंगें. डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. साथ ही भाजपा कार्यकर्ता भी दौरे को लेकर उत्साहित हैं.

Keshav Maurya Visit: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लगातार प्रदेश के जिलों का दौरा कर रहें हैं. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2022)  औऱ उसके पहले इस साल के अंत में प्रस्तावित यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav 2022) की तैयारियों में जुटी बीजेपी ने अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है.डिप्टी सीएम केशव मौर्य का बाँदा औऱ फतेहपुर ज़िले में कार्यक्रम लग गया है. Keshav Maurya Fatehpur Daura 

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है पूरा कार्यक्रम.. keshav maurya program details

उपमुख्यमंत्री कार्यालय से 10 सितंबर के लिए जारी हुए कार्यक्रम के मुताबिक 9:40 पर बाँदा ( Keshav Maurya Banda Visit ) भाजपा कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होगी. 1 घण्टे तक इस बैठक में रहने के बाद 10:50 पर कृषि विश्वविद्यालय बाँदा का निरीक्षण, 11:15 कलक्ट्रेट सभागार में व्यापारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक होगी. वहीं प्रेस वार्ता भी होगी.

इसके बाद 12:55 पर सर्किट हॉउस बाँदा पहुँचेंगे, 30 मिनट तक सर्किट हाउस में रुकने के बाद वहां से प्रस्थान कर पहड़िया गांव में अमृत सरोवर का निरीक्षण, इसके बाद 2:30 बजे आदर्श इंटर कॉलेज बिसंडा बाँदा में चौपाल में हिस्सा लेंगे.

फतेहपुर में भी होगा रात्रि विश्राम.. Keshav Maurya Fatehpur Visit

बिसंडा (बाँदा) से केशव मौर्य का काफ़िला सीधे फतेहपुर पहुँचेगा, यहां 4 बजे भृगु धाम भिटौरा में स्वामी विज्ञानानंद के आश्रम ओमघाट जाएंगें. क़रीब 30 मिनट तक आश्रम में रुकने के बाद डिप्टी सीएम पीडब्ल्यूडी गेस्ट फतेहपुर ( Keshav Maurya Ka Fatehpur Daura ) पहुँचेंगें औऱ फ़िर यहीं रात्रि विश्राम है.

अभी तक 11 सितंबर का आधिकारिक कार्यक्रम (Keshav maurya fatehpur visit 11 September )  जारी नहीं हुआ है. लेकिन प्रशासनिक तैयारियों औऱ बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार 11 सितंबर को डिप्टी सीएम ज़िले के प्रशासनिक अधिकारियों व बीजेपी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगें. इसके बाद हसनापुर सानी गांव भी केशव मौर्य जाएंगें.

ये भी पढ़ें- 8 September 2022 Ka Rashifal: इन राशियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आने वाला है गुरुवार का दिन

ये भी पढ़ें- Indian Railways News.यात्रियों को झटका अब यहाँ नहीं रुकेंगीं Express Train जान लें कंही आपका स्टेशन तो नहीं

ये भी पढ़ें- Patakha Ban News: 2023 तक लगा पटाख़ों पर प्रतिबंध बिना पटाख़ों के मनेगी दीवाली


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।