
Virat Kohli Captaincy News:विराट कोहली ने अचानक क्यों छोड़ दी टेस्ट कप्तानी ये वज़ह बताई जा रही है
शनिवार रात विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया.उनके अचानक कप्तानी छोड़ देने से तरह तरह के कयास लगाए जा रहें हैं.पढ़ें पूरी रिपोर्ट. Virat kohali ne kyu chhodi kaptani Virat Kohali Latest News
Virat kohli Latest News In Hindi:भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले एक डेढ़ साल से क्या सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बीसीसीआई, चयन समिति औऱ टीम के खिलाड़ियों के बीच तालमेल नहीं बन पा रहा है.विराट कोहली औऱ रोहित शर्मा को लेकर भी कई बातें हैं. Virat Kohli Test Captaincy News

कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है, पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि-"टीम को सही दिशा में ले जाने के लिए मैंने 7 साल तक हर दिन कठिन परिश्रम किया.मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ किया और इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी. हर चीज को किसी न किसी मोड़ पर रुकना ही होता है और टेस्ट टीम के कैप्टन के तौर पर मेरे लिए रुकने का यही समय हैं. Virat Kohli News
इस पूरी यात्रा के दौरान कई उतार-चढ़ाव भी आए, लेकिन मेरी कोशिशों और भरोसे में कभी कोई कमी नहीं आई. मैं हमेशा हर चीज में 120% योगदान देना चाहता हूं, अगर मैं ऐसा नहीं कर पाता हूं तो यह गलत होगा.मेरे दिल में कोई संशय नहीं है और मैं अपनी टीम के साथ बेइमानी नहीं कर सकता हूं. Virat Kohli Test Captaincy News In Hindi

रवि भाई और सपोर्ट ग्रुप इस गाड़ी के इंजिन के तौर पर रहे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट को लगातार ऊंचा उठाया है.आप सबने मेरे विजन को हकीकत में बदलने में अहम भूमिका निभाई है.आखिर में एमएस धोनी को बहुत ज्यादा शुक्रिया, जिन्होंने मुझ पर एक कप्तान के तौर पर बहुत ज्यादा भरोसा किया है.उन्होंने मुझे इस लायक समझा कि मैं भारतीय क्रिकेट को आगे लेकर जा सकता हूं.'
उल्लेखनीय है कि पिछले साल हुए टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप शुरू होने के पहले ही विराट ने टी ट्वेंटी कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था.लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे से पहले उनको वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया गया था। चयनकर्ताओं ने कहा था कि सफ़ेद बॉल (सीमित ओवर) क्रिकेट में दो कप्तान नहीं हो सकते. Virat Kohli Test Record In Hindi News
बतौर टेस्ट कप्तान कोहली ने 68 मैच खेले इसमें 40 मुकाबले भारत ने जीते जबकि 17 में हार मिली.वहीं 11 मुकाबले ड्रा हुए.
