Uttar Pradesh News:Fatehpur के दरोगा का Viral Video एसपी ने किया निलंबित
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 29 Aug 2022 02:48 PM
- Updated 15 Sep 2023 05:28 AM
इन दिनों यूपी पुलिस के दरोगों के वीडियो धड़ाधड़ वायरल हो रहें हैं.उन्नाव में एक दरोगा के अय्याशी का तो प्रयागराज में लड़की से मसाज़ कराते दरोगा का वीडियो वायरल हुआ था,अब फतेहपुर में तैनात एक दरोगा का भी वीडियो वायरल हुआ है.जिसमें वह दो महिलाओं से किसी मामले में रुपए के लेनदेन की बात कर रहा है.एसपी ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए दरोगा को निलंबित कर दिया है. Fatehpur Daroga Viral Video Latest News
Fatehpur News:उन्नाव,प्रयागराज के बाद अब फतेहपुर के भी एक दरोगा का वीडियो वायरल हुआ है. हालांकि यह वीडियो रिश्वतखोरी से जुड़ा हुआ है. वीडियो (Fatehpur Daroga Viral Video) का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने आरोपी दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.साथ ही जाँच सीओ को सौंपी है.
क्या है वायरल वीडियो..
खखरेरू थाने में तैनात रहे उपनिरीक्षक (दरोगा) कन्हैयालाल गौतम (SI Kanhaiya Lal Gautam) दो महिलाओं से 60 हज़ार रुपए ले रहा है.साथ ही वह एक लाख रुपए की मांग कर रहा है. काम का हवाला देते हुए कहता है कि इस काम के लिए 60 हजार की रकम कम है. कम से कम 1 लाख लगेंगे. इसके अलावा दरोगा सीओ को अलग से रुपए देने की बात कह रहा है.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो (Viral Video Fatehpur ) कुछ महीने पुराना है.एक दुष्कर्म के मामले में आरोपी का नाम मुक़दमे से बाहर करने के एवज में दरोगा रुपयों का लेनदेन कर रहा था. बता दें कि अभी कुछ रोज पहले ही एसपी ने उपनिरीक्षक कन्हैयालाल का तबादला खखरेरू से हुसैनगंज किया था.
मामले में सोमवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह (IPS Rajesh kumar Singh) ने बताया कि उपनिरीक्षक कन्हैयालाल गौतम का 02 महिलाओं से पैसे के लेनदेन के संबंध में वार्ता करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था.वीडियो का संज्ञान ले जांच करायी गयी थी.जांच में दोषी पाए जाने पर कन्हैयालाल गौतम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है साथ ही प्रारंभिक जांच कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Prayagraj Viral Video: लड़की से मसाज कराते चौकी इंचार्ज का वीडियो हुआ वायरल SSP ने कहा
ये भी पढ़ें- Unnao Constable Viral Video Update:आपत्तिजनक वायरल वीडियो में हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
ये भी पढ़ें- Army Man Viral Death News:सही सलामत हैं मूंछों वाला जवान फ़र्जी है मौत की खबर