Vikas Dubey Latest News: विकास दुबे के मददगार 6 औऱ पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज मिली ये सज़ा
On
विकास दुबे (Vikas Dubey News) की मदद करने वाले 6 औऱ पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही हुई है. इन सभी को न्यूनतम वेतनमान की सजा दी गई.सारे इंक्रीमेंट औऱ प्रोमोशन वापस ले लिए गए हैं.
Vikas Dubey Latest News: 2 जुलाई 2022 को आठ पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाला विकास दुबे इलाक़े की पुलिस को अपनी 'जेब' में रखता था. पुलिस वाले उसकी मदद में रहते थे. 2 जुलाई की रात हुए कांड के बाद पूरे देश में तहलका मचा.पुलिस विकास दुबे समेत उसके 6 साथियों को एनकाउंटर में मार गिराया था.

क्या होती है न्यूनतम वेतनमान की सज़ा..
इन 6 पुलिस कर्मियों को जो न्यूनतम वेतनमान की सज़ा मिली है उसका मतलब है कि अब तक इनका वेतन जो प्रोमोशन औऱ इंक्रीमेंट के आधार पर मिलता था अब वह जीरो हो गया है.उदाहरण के लिए भर्ती के समय जो वेतनमान था अब उसी के आधार पर वेतन मिलेगा.जैसे यदि भर्ती के समय वेतनमान 3500 रुपए था तो अब उसी वेतनमान से उनको वेतन दिया जाएगा.
Tags:
Related Posts
Latest News
15 Jan 2026 10:31:13
15 जनवरी 2025 का दिन मकर संक्रांति के पावन प्रभाव से कई राशियों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता...
