
Kanpur greenpark cricket news : जल्द ही कानपुर के ग्रीनपार्क में उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी लेंगे प्रशिक्षण
क्रिकेट में भारत आज अलग पहचान बना चुका है,लगभग हर देश भारत के साथ मिलकर क्रिकेट खेलना और वहां आकर क्रिकेट सीखना चाहता है,उज्बेकिस्तान क्रिकेट फेडरेशन के अध्यक्ष अजीज मेहली ग्रीनपार्क पहुंचे जहां उन्होंने ग्रीनपार्क स्टेडियम का निरीक्षण भी किया साथ ही यहां के माहौल को देख प्रसन्नता भी जताई.
हाईलाइट्स
- उज्बेकिस्तान क्रिकेट फेडरेशन प्रेजिडेंट ने ग्रीनपार्क का किया निरीक्षण
- विजिटर गैलरी और स्टेडियम के माहौल को देख जताई प्रसन्नता
- जल्द ही उज्बेकिस्तान क्रिकेट टीम को प्रशिक्षण के लिए भेजेंगे कानपुर
Uzbekistan cricket federation president inspected greenpark of kanpur : कोरोना काल के बाद से उज्बेकिस्तान में क्रिकेट उभर कर आ रहा है, जहां बुधवार को उज्बेकिस्तान क्रिकेट फेडरेशन के प्रेसिडेंट अजीज मिहिलेव कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंचे इस दौरान परम्परागत तरह से आये हुए गेस्ट्स का स्वागत किया गया जिसके बाद उन्होंने ग्रीनपार्क का निरीक्षण किया और आने वाले दिनों में अपनी टीम को भी यहां प्रशिक्षण दिलवाने के संकेत दिए.

उज्बेकिस्तान में क्रिकेट का खेल बेहतर
पत्रकारों से वार्ता करते हुए उज्बेकिस्तान क्रिकेट फेडरेशन के अध्यक्ष अजीज मिहिलेव ने ग्रीनपार्क स्टेडियम की स्थिति देख संतुष्ट दिखाई दिए जहां उन्होंने कहा कि यहां जल्द ही अपनी टीम को कानपुर प्रशिक्षण के लिए भेजेंगे, क्योंकि इन दिनों उज्बेकिस्तान का क्रिकेट भी अपने बेहतर खेल को लेकर चर्चा में है जहां उसने ढाई वर्ष के अंदर आईसीसी की सदस्यता पा ली है.

