Kanpur greenpark cricket news : जल्द ही कानपुर के ग्रीनपार्क में उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी लेंगे प्रशिक्षण

On
क्रिकेट में भारत आज अलग पहचान बना चुका है,लगभग हर देश भारत के साथ मिलकर क्रिकेट खेलना और वहां आकर क्रिकेट सीखना चाहता है,उज्बेकिस्तान क्रिकेट फेडरेशन के अध्यक्ष अजीज मेहली ग्रीनपार्क पहुंचे जहां उन्होंने ग्रीनपार्क स्टेडियम का निरीक्षण भी किया साथ ही यहां के माहौल को देख प्रसन्नता भी जताई.
हाईलाइट्स
- उज्बेकिस्तान क्रिकेट फेडरेशन प्रेजिडेंट ने ग्रीनपार्क का किया निरीक्षण
- विजिटर गैलरी और स्टेडियम के माहौल को देख जताई प्रसन्नता
- जल्द ही उज्बेकिस्तान क्रिकेट टीम को प्रशिक्षण के लिए भेजेंगे कानपुर
Uzbekistan cricket federation president inspected greenpark of kanpur : कोरोना काल के बाद से उज्बेकिस्तान में क्रिकेट उभर कर आ रहा है, जहां बुधवार को उज्बेकिस्तान क्रिकेट फेडरेशन के प्रेसिडेंट अजीज मिहिलेव कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंचे इस दौरान परम्परागत तरह से आये हुए गेस्ट्स का स्वागत किया गया जिसके बाद उन्होंने ग्रीनपार्क का निरीक्षण किया और आने वाले दिनों में अपनी टीम को भी यहां प्रशिक्षण दिलवाने के संकेत दिए.

उज्बेकिस्तान में क्रिकेट का खेल बेहतर
उज्बेकिस्तान में निखर रहा है क्रिकेट
अध्यक्ष अज़ीज मिहिलेव ने ग्रीनपार्क का गहनता से निरीक्षण किया और कहा कि जल्द ही उज्बेकिस्तान क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें यहां प्रशिक्षण के लिए भेजेगा क्योंकि उज्बेकिस्तान में अच्छे खिलाड़ी निकल कर आ रहे है और ऐसे खिलाड़ियों का चयन करेंगे जो भविष्य में भी उनके लिए बेहतर होगा.उन्होंने स्टेडियम की पिच को देखा और इसके मॉडल के विषय मे पिच क्यूरेटर से जानकारी की, इस थ्री लेयर पिच का मॉडल को देख खुशी जताई.
Related Posts
Latest News
17 Sep 2025 23:52:13
19 सितंबर 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. आज जहां कुछ लोगों को अचानक...