Yogi Free Bus Service in UP: यूपी में बुजुर्ग महिलाएं बस में फ्री कर सकेंगी यात्रा रक्षाबंधन में योगी ने किया ये वादा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 10 Aug 2022 10:06 PM
- Updated 14 Sep 2023 12:20 AM
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के मौके पर प्रदेश की महिलाओं से वादा किया है की 60 वर्ष से अधिक उम्र की बुजुर्ग महिलाओं को प्रदेश सरकार जल्द ही उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की बसों में निःशुल्क बस यात्रा देगी. रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) के अवसर पर महिलाओं को 48 घंटे फ्री बस सेवा देने के दौरान उन्होंने कई वादे किए हैं.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट (Yogi Adityanath Free Bus Services In UP Latest H
Yogi Free Bus Services In UP: रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की बुजुर्ग महिलाओं से वादा किया है की प्रदेश सरकार (Yogi Government) उन्हे जल्द ही उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Upsrtc) की बसों में निःशुल्क बस यात्रा देने का मसौदा तैयार कर रही है. बुधवार को अपने सरकारी आवास में पंद्रह अगस्त और अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रदेश के आज़ादी के वीर सपूतों के नाम से राज्य के प्रत्येक जिले को दो बसों की सौगात देते हुए उन्होंने महिलाओं से ये वादा किया है.(Yogi Free Bus Services In UP Latest News Raksha Bandhan 2022)
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC News) के ख़ास कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने संबोधन के दौरान कहा की 10 अगस्त को रात्रि 12 बजे से 12 अगस्त की रात 12 बजे तक प्रत्येक महिला रोडवेज की बसों में निःशुल्क यात्रा का लाभ उठा सकतीं हैं.यह सुविधा रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) के शुभ अवसर पर दी जा रही है.उन्होंने कहा यात्रियों को हमेशा बस अड्डों पर असुविधाओं का सामना करना पड़ता है इसलिए प्रदेश सरकार एयरपोर्ट की तर्ज पर बस अड्डों पर सारी सुविधाएं बनाने का का कार्य करने जा रही है जिससे यात्रियों को कोई भी असुविधा न हो सके.उन्होंने 60 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिलाओं को जल्द ही फ्री बस सेवा देने का वादा किया है.आपको बतादें की भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में इसका वर्णन किया गया था. (Yogi Free Bus Services In UP Latest News Raksha Bandhan 2022)
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan kab hai Shubh Muhurt 2022: भ्रमित न हों 11 तारीख़ को है रक्षाबंधन जान ले पूरी बात