Fatehpur Panchayat Chunav: कांउन्टिंग स्थल के बाहर मची भगदड़.जीत के बाद उत्साहित समर्थकों तोड़े कोविड के नियम।
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 04 May 2021 06:11 PM
- Updated 31 Jul 2023 10:40 AM
फ़तेहपुर में पंचायत(Fatehpur Panchayat Chunav Counting)में कांउन्टिंग पूरी तरह समाप्ति के कगार पर हैं।लेकिन जीत के बाद समर्थकों द्वारा कोविड(Covid19)नियमों का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है।कहीं भगदड़ तो कहीं ढ़ोल नगाड़े बज रहे हैं।पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट.(Fatehpur Panchayat Chunav Counting Live Updates)
Fatehpur Panchayat Chunav Live Updates: फ़तेहपुर में पंचायत चुनाव की मतगणना अंतिम लगभग पूरी हो गई है।जीते हुए अधिकतम प्रत्याशियों को उनका अभी तक प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है।तो वहीं कई प्रत्याशी रिकाउंटिंग की बात कर रहे हैं।लेकिन इन सबके बीच मतगणना स्थल पर बढ़ते कोरोना(Corona Virus)के बाउजूद कोविड(Covid19)के नियमों का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- UP Panchayat Chunav: फ़तेहपुर में कौन चल रहा है काउंटिंग में आगे.कौन हुआ विजयी देखें लाइव अपडेट्स।
मलवां ब्लॉक के अंतर्गत अभयपुर वार्ड(15)की सर्वोदय इंटर कॉलेज गोपालगंज में हो रही मतगणना के दौरान मतगणना स्थल के बाहर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने जमकर उत्पाद मचाया जिससे मजबूरन पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि अभयपुर वार्ड से तेज नारायण निषाद भाजपा समर्थित प्रत्याशी विक्रम सिंह भदौरिया को कड़ी टक्कर देते हुए आगे निकल गए सोमवार की रात तेज नारायण निषाद कई मतों से आगे निकल गए।(Fatehpur Panchayat Chunav Counting Malwan)
जानकारी के अनुसार तेज नारायण की जीत निश्चित मानी जा रही थी।मंगलवार को भाजपा के उत्साहित समर्थक इस बात को लेकर मतगणना स्थल पर रिकाउंटिंग की बात करते हुए मतगणना स्थल के बाहर उत्पात मचाने लगे जिसको लेकर वहां भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि काफ़ी देर बाद आगे की मतगणना की बात हुई और अंततः भाजपा समर्थित प्रत्याशी के जीत की घोषणा कर दी गई।मतगणना के दौरान कोविड(Covid19)के नियमों का लगातार उल्लंघन किया गया लेकिन प्रसाशनिक स्तर पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।(Fatehpur Panchayat Chunav Counting Malwan)