×
विज्ञापन

Fatehpur News:फतेहपुर में ग्राम पंचायत की भूमि औऱ भवन पर वर्षों से काबिज़ अवैध कब्ज़े को प्रशासन ने ढहाया

विज्ञापन

फतेहपुर के हंसवा विकास खण्ड के एकारी गाँव में ग्राम समाज की भूमि पर बने भवन को कब्ज़ा मुक्त औऱ उसी कैम्पस में कराए गए अवैध निर्माण को प्रशासन ने ढहा दिया है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. Fatehpur Crime News Ekari Gram Panchayat News

Fatehpur News:यूपी में अवैध कब्जों के खिलाफ चल रहा बुलडोजर अभियान अब गांवों तक पहुँच गया है.दशकों से सरकारी भवन औऱ उसकी ज़मीन चल रहे अवैध कब्ज़े को प्रशासन ने कब्ज़ा मुक्त करा बड़ा सन्देस देने की कोशिश की है. मामला हंसवा विकास खण्ड के एकारी गाँव का है.

जानकारी के अनुसार गाँव में ग्राम समाज की भूमि पर कृषि विभाग की तरफ़ से एक राशन गोदाम का निर्माण साल 2000 में कराया गया था.बताया जाता है कि इस सरकारी बिल्डिंग का प्रयोग कभी भी उस तरह नहीं हो पाया जिस उद्देश्य के लिए इसका निर्माण कराया गया था.ग्राम प्रधानों की तरफ़ से बिल्डिंग के प्रति बरती गई उदासीनता के चलते यह सरकारी भवन निर्माण के बाद से ही गाँव के ही मोहम्मद सग़ीर उर्फ़ पांड़े के कब्ज़े में हो गया.इसी भवन में बीते कुछ सालों से एक फोटोकॉपी, कम्प्यूटर की दुकान भी संचालित हो रही थी.

विज्ञापन
विज्ञापन

इधर कुछ समय पूर्व इस भवन के कैम्पस में ही कब्जेदार ने एक पक्की दुकान का निर्माण कराना शुरू कर दिया. मौजूदा ग्राम प्रधान ने मौक़े पर जाकर निर्माण कराने से मना किया.कब्जेदार ने भी उस वक्त निर्माण न कराए जाने की बात कही लेकिन वह माना नहीं औऱ निर्माण कार्य पूरा करा लिया.जिसके बाद ग्राम प्रधान ने मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की. डीएम ने मामले में जाँच कमेटी गठित कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए. 

मामले की जाँच के लिए सदर एसडीएम नवनीत सेहरा, कानून गो रामरूप पाल व लेखपाल बउद्दीन मौक़े पहुँचें उन्होंने जाँच के बाद सरकारी भवन के कैम्पस में हुए निर्माण को तत्काल जमीदोंज कराने के निर्देश दिए.साथ ही गोदाम में हुए कब्ज़े को मुक्त कराने का आदेश दिया.

ग्राम प्रधान मंजू साहू ने बताया कि राशन गोदाम ग्राम समाज की भूमि पर बना हुआ है.उसमें अवैध कब्ज़े था जिसे प्रशासन ने खाली कराया है. उन्होंने बताया कि सम्बंधित विभागों से आवश्यक पत्राचार कर इस भवन को बारातशाला में परिवर्तित कराए जाने का प्रयास किया जाएगा जिससे गाँव के लोगों को इस सरकारी भवन का लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें- Fatehpur Electricity News:फतेहपुर में गर्मी शुरू होते ही अघोषित बिजली कटौती से परेशान हुए उपभोक्ता

ये भी पढ़ें- Rakesh Sachan:भाजपा में राकेश सचान के बढ़ते कद ने कई बीजेपी नेताओं की चिंता बढ़ाई


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।