×
विज्ञापन

Fatehpur News:फतेहपुर में पाइप फटने के विवाद में अधेड़ की हत्या कई घायल

विज्ञापन

यूपी के फतेहपुर में सोमवार रात पाइप फटने के विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया.जमकर चले लाठी डंडों में एक अधेड़ की मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं.मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. Fatehpur News Narayanpur Murder Case

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में  सोमवार रात दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं औऱ एक की हमले में मौत हो गई है. मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के नरायनपुर गांव का है. 

जानकारी के अनुसार नरायनपुर गांव निवासी रामसनेही लोधी (63) का पुत्र जितेंद्र के पास खुद की बोलेरो गाड़ी है.जिसे वह स्वयं चलाता है.उसकी बोलेरो रेलवे के फ्रेट कॉरीडोर प्रोजेक्ट के काम में संबद्घ है.वह सोमवार रात क़रीब आठ बजे बोलेरो लेकर घर लौट रहा था.गांव के छोटेलाल खेत में नलकूप से पाइप डालकर पानी लगाए थे.पाइप सड़क के ठीक बीचों बीच से पड़ा था.जितेंद्र को रात में पाइप नहीं दिखा उसने बोलेरो पाइप पर चढ़ा दी.जिससे पाइप फट गया.इसी को लेकर जितेंद्र की छोटेलाल से कहासुनी हो गई.

विज्ञापन
विज्ञापन

बताया जाता है कि कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था.पाइप फटने की एवज में जितेंद्र रात को रुपए देने छोटेलाल के घर गया जहां एक बार फिर दोनों पक्ष भिड़ गए. आरोप है कि इसी बीच छोटेलाल सहित परिवार के रामू, श्यामू, बड़कू, छोटू व उनके परिवार की एक महिला ने जितेंद्र पर हमला कर दिया. जितेंद्र को बचाने उसका पिता रामस्नेही, भाई वीरेंद्र, मनोज भी पहुंचे.

पिटाई से रामस्नेही बेदम हो गए.बीच-बचाव में वीरेंद्र, मनोज भी घायल हुए.घटना की 112 में सूचना दी गई.पुलिस घायलों को जिला अस्पताल लेकर आई.जहाँ डॉक्टर ने रामसनेही को मृत घोषित कर दिया.सीओ सिटी दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि छह लोगों के खिलाफ तहरीर मिली है.घायल रामसनेही की मौत हो गई है.दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Fatehpur News:फतेहपुर पुलिस की घोर लापरवाही 6 साल के मासूम पर दर्ज कर दिया गम्भीर धाराओं में मुकदमा

ये भी पढ़ें- Fatehpur News:धूमधाम से मनाया गया फतेहपुर जिला उद्योग व्यापार मण्डल का स्थापना दिवस


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।