Fatehpur Khaga Rape Case:फतेहपुर में अदालत का ऐतिहासिक फैसला तीन साल की मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या करने वाले दरिंदे को मिली मौत की सज़ा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 18 Jan 2022 05:12 PM
- Updated 29 Mar 2023 11:03 PM
यूपी के फतेहपुर में मंगलवार को अदालत ने एक ऐतिहासिक फ़ैसला देते हुए 70 दिनों के भीतर सुनवाई पूरी करते हुए दरिंदे को मौत की सज़ा सुनाई.आइए पूरे मामले को जानते हैं विस्तार से. Fatehpur Khaga Rape Case Court
Fatehpur Khaga Rape Case:फतेहपुर की पास्को कोर्ट ने मंगलवार को एक ऐतिहासिक फैसला देते हुए दरिंदे को मौत की सजा सुनाई.ऐतिहासिक इस लिए क्योंकि इस संवेदनशील मामले की कोर्ट ने लगातार सुनवाई की औऱ महज़ 70 दिनों के भीतर तीन साल की मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या कर देने वाले दिनेश पासवान को दोषी करार देते हुए फाँसी की ज़ा सुना दी. Fatehpur Khaga Rape Murder Case
इस मामले में खागा के तत्कालीन कोतवाली प्रभारी सन्तोष शर्मा ने बेहतरीन भूमिका निभाई.घटना के विवेचक के तौर पर उन्होंने इस पूरे केस के सात दिनों के भीतर जांच पड़ताल कर कोर्ट में चार्जशीट दाख़िल कर दी थी.
ज़िले से गैर जनपद स्थानांतरित हो चुके इंस्पेक्टर औऱ इस मामले के विवेचक रहे सन्तोष शर्मा ने बताया कि उनके सर्विस टाइम का अब तक का ये सबसे जघन्य मामला था.आज जब कोर्ट ने दोषी को फाँसी की सजा सुनाई है तो आत्म सन्तुष्टि मिली है.उन्होंने पूरी पुलिस टीम को इसके लिए बधाई दी है.
मामले में 17 गवाह कोर्ट में हुए पेश..
अभियोजन पक्ष की ओर से इस मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश वर्मा औऱ सहायक शासकीय अधिवक्ता धर्मेंद्र उत्तम ने पैरवी की.बता दें कि राकेश वर्मा ने इस पूरे मामले की पैरवी निशुल्क की है.इस मामले में कोर्ट के समक्ष कुल 17 गवाह प्रस्तुत हुए थे.
क्या था मामला..
घटना खागा कोतवाली क्षेत्र के सुजरही गाँव की 15 अक्टूबर 2021 की है.उस दिन दशहरा था.औऱ दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए आस पास के लोग गए हुए थे.इसी का फ़ायदा उठा किराए से कमरा लेकर रहने वाले दिनेश पासवान (25) निवासी कड़ा धाम थाना दादा नगर जिला कौशाम्बी ने 3 साल की मासूम बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने अपने कमरे में ले गया वहीं दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या कर दी.खून से लथपथ शव को कमरे में ही बिस्तर में लपेट दिया था. Fatehpur Khaga Rape Murder Case
बच्ची जब काफ़ी देर तक घर नहीं पहुँचीं तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की.आस पास के घरों में बच्ची को खोजा गया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया.इसी दौरान दिनेश पासवान के साथ बच्ची को देखे जाने की बात कुछ मोहल्ले वालों ने कही.जिसके बाद लोगों ने दिनेश के कमरे की तलाशी ली.तलाशी में बच्ची का शव बरामद हुआ.सूचना पर पहुँचीं पुलिस ने दिनेश पासवान को मौक़े से ही गिरफ्तार कर लिया था.