×
विज्ञापन

Fatehpur Panchayat News:फतेहपुर में मनरेगा के कामों का ग्राम पंचायत में हो रहा फ़र्जी भुगतान!

विज्ञापन

ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कामों का फ़र्जी भुगतान किसी से छिपा नहीं है.बिना काम किए जॉब कार्ड धारकों के खातों में पैसे डालकर भुगतान कराया जा रहा है.ताज़ा मामला भिटौरा विकास खण्ड के जगतपुर आदिल ग्राम पंचायत का है.पढ़ें पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर.. Fatehpur Gram Panchayat News Fatehpur MGNREGA News

Fatehpur Gram Panchayat News:ग्राम पंचायतों में सरकारी धन का बंदरबांट किस तरह किया जा रहा है किसी से छिपा नहीं है.ग्राम प्रधान, सचिव औऱ पंचायत मित्र की तिकड़ी पूरी तरह से हावी है.ब्लॉक स्तर के अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी आंखें मूंदे रहते हैं क्योंकि चढ़ावा नीचे से ऊपर तक हर जगह पहुँच रहा है!Fatehpur jagatpur Adil Gram Panchayat 

विज्ञापन
विज्ञापन

भ्रष्टाचार का ताजा मामला भिटौरा विकास खण्ड के जगतपुर आदिल ग्राम पंचायत का है.जहाँ के ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत मित्र मनरेगा के कामों की फ़र्जी हाज़री लगाकर जॉब कार्ड धारकों के खातों में पैसे डलवा रहा है.औऱ पैसे पहुँच जाने पर कार्ड धारकों को दबाव में लेकर उनके खातों से पैसे निकलवा कर ले लेता है.Fatehpur Gram Panchayat News

गांव में कई ऐसे कार्ड धारक हैं जो वर्तमान में मुंबई में रहकर काम करते हैं.लेकिन उनकी मनरेगा हाज़री यहाँ भरी जा रही है.अब ऐसे में सवाल ये खड़ा हो रहा है कि जो व्यक्ति गाँव में है ही नहीं वह मनरेगा का काम कैसे कर रहा है. इसी तरह गाँव में कई ऐसे कार्ड धारक भी हैं.Fatehpur News

जिनके खातों में लगातार मनरेगा की धनराशि जा रही है लेकिन वह सालों से गम्भीर बीमारी से जूझ रहें हैं.वह मेहनत मजदूरी तो दूर की बात है वह चलने फिरने तक में असमर्थ हैं.इसी तरह पीआरडी की ड्यूटी करने वाले प्रभु दयाल औऱ उनकी पत्नी दोनों की मिलाकर कुल 82 दिनों की मनरेगा हाज़री दिखाकर भुगतान करा दिया गया है. Fatehpur UP News

इसी तरह आलोक कुमार पुत्र शिवलाल जो कि कैंसर का मरीज़ है जिसका ऑपरेशन लखनऊ में हो चुका है.वह चलने फ़िरने में असमर्थ है.उसकी 56 दिन की हाज़री लगाकर भुगतान करा लिया गया है.

राहुल बाजपेयी भी जॉब कार्ड धारक हैं.उन्होंने बताया कि उनका हार्ट का बड़ा ऑपरेशन हुआ है.वह किसी तरह का भारी काम नहीं कर सकते हैं.आज तक मनरेगा की मजदूरी करने नहीं गए लेकिन उनके खाते में बराबर पैसा आ रहा है.पैसा आने के बाद पंचायत मित्र धर्मेंद्र कुमार दबंगई के बल पर खाते से पैसे निकलवा कर ले लेता है.मना करने पर गाली गलौज करता है.Fatehpur Gram Panchayat News

राहुल ने बताया कि फ़र्जी हाज़री की शिकायत आईजीआरएस के माध्यम से औऱ ब्लाक में लिखित रूप से की है.लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है.Fatehpur Latest News

खण्ड विकास अधिकारी भिटौरा ने मामले में बताया कि पूर्व में इस मामले में की गई शिकायत की जाँच कराई गई थी.जाँच में शिकायत गलत पाई गई थी.मजदूरों के लिखित बयान थे.किसी को भी बिना काम के भुगतान नहीं कराया गया था.यदि बिना काम के भुगतान कराए जाने की शिकायत फ़िर से हुई है तो जाँच कराई जाएगी मामला सही पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी.Fatehpur Gram Panchayat News

ये भी पढ़ें- Fatehpur Latest News:फतेहपुर में शव दफ़नाने को लेकर दो पक्षों में तनाव क्या है पूरा विवाद

ये भी पढ़ें- Fatehpur Police Transfer News:फतेहपुर में आधा दर्जन थानों के बदल गए थानेदार


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।