Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur Dharmantaran News:फतेहपुर धर्मांतरण मामले में चर्च के पादरी सहित 26 गिरफ्तार

Fatehpur Dharmantaran News:फतेहपुर धर्मांतरण मामले में चर्च के पादरी सहित 26 गिरफ्तार
Fatehpur Dharmantaran News

फतेहपुर में धर्मांतरण खेल लगातार चल रहा है. धोखे से हिंदुओ का धर्मांतरण कराया जा रहा है. ईसाई मिशनरियों पर ग़रीब हिंदुओ का अवैध तरीक़े से धर्मांतरण कराने का आरोप है.विहिप व बजरंग दल के हंगामे के बाद पुलिस ने मुकदमा लिखते हुए 26 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. Fatehpur Dharmantaran News

Fatehpur News:यूपी के फतेहपुर जिले में लंबे समय से धर्म परिवर्तन कराए जाने का खेल चल रहा है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक ईसाई मिशनरियां सक्रिय हैं. एक एनजीओ (वर्ल्ड विजन संस्था) पर कई बार आरोप लग चुके हैं. कई बार विश्व हिंदू परिषद औऱ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा धर्म सभा की आड़ में चल रहे धर्म परिवर्तन के अड्डो पर धावा बोला जा चुका है. लेकिन पुलिस द्वारा मामले में गम्भीरता न दिखाए जाने के चलते यह खेल लगातार चलता रहा. Fatehpur Dharm Parivartan News

इस बीच गुरुवार देर शाम शहर के हरिहरगंज में स्थित इवेज लिकल चर्च ऑफ इंडिया में चंगाई सभा के आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा था.जिसको लेकर मौके पर पहुचे हिन्दू संगठनों के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था.सूचना पर एसडीएम व सीओ सिटी पुलिस बल के साथ पहुचे थे.मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने वाले 35 ज्ञात व 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध धर्म परिवर्तन की धारा सहित कई गम्भीर धराओं में मुकदमा दर्ज किया है. शुक्रवार को पुलिस ने 26 ज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है.

इस मामले में सीओ सिटी दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि बीती रात 14 अप्रैल को शहर के एक चर्च में धर्मांतरण कराया जा रहा था.जिस पर सदर कोतवाली में विनय कुमार सैमसन सहित 26 लोगों पर धर्मांतरण का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.

इनको किया गया है गिरफ्तार..

Read More: UP Panchayat Chunav 2026: उत्तर प्रदेश में शुरू हुई पंचायत परिसीमन की प्रक्रिया, जानिए पूरा शेड्यूल और किन गांवों पर पड़ेगा असर

1. विजय कुमार सैमसन पुत्र स्व0 डी0 सैमसन निवासी 91 पटेल नगर थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर वर्ष  2. विपिन कुमार सैमसन पुत्र विजय कुमार सैमसन निवासी  91 पटेल नगर थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर 3. सैमुअल डेविड सैमसन पुत्र विजय कुमार सैमसन निवासी  91 पटेल नगर थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर

Read More: UP Fatehpur News: फतेहपुर में लाखों की चोरी का पर्दाफाश ! किरायेदार महिला ने साथियों के साथ मिल रची साज़िश 

4. उदय भान पुत्र सुन्दराप्पा निवासी E-1 मिशन अस्पताल कैम्पस कलक्टरगंज थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर  मूल पता 1709 सेकेण्ड क्रांस क्रिश्चियन कालोनी जिला मण्डिया कर्नाटक 5.  संजय सैमुअल पुत्र आर्थर हैनरी लूथर निवासी E-3 मिशन अस्पताल कैम्पस कलक्टरगंज थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर  6. मनोज कुमार पुत्र श्रीराम वाल्मीकि निवासी कांधी थाना मलवां जनपद फतेहपुर

Read More: UPPCL Strike News: यूपी में बिजली कर्मियों की जेल भरो आंदोलन की चेतावनी ! महापंचायत में हुई लालटेन की चर्चा

7. आशीष इमैनूअल पुत्र जोसेफ इमैनूअल निवासी FT/93  अर्मापुर पुल स्टेट थाना अरमापुर जनपद कानपुर नगर हाल पता डाक बगले के पास आबूनगर थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर 8. मुकुल वाल्मीकि पुत्र सुरेश चन्द्र वाल्मीकि निवासी रेल बाजार थाना कोवताली जनपद फतेहपुर 9. कुरनिलियस शर्मा पुत्र स्व0 शम्भूनाथ शर्मा निवासी मिशन अस्पताल कलक्टरगंज थाना कोतवाली फतेहपुर मूल पता कलेमपुर पश्चिम बंगाल

10. जैम्स प्रधान पुत्र स्व0 केशव दास प्रधान  निवासी CA-2 मिशन अस्पताल कलक्टरगंज थाना कोतवाली फतेहपुर मूल पता डाक बंगला वार्ड थाना व जिला धनोत्तरी छतीसगढ़ 11. दाउदमसी पुत्र दिवांग मसी निवासी चूना गली हरिहरगंज थाना कोतवाली फतेहपुर मूल पता ग्राम जौलियाग्राम थाना दोईवाला जनपद देहरादून उत्तराखण्ड 12. विनय पुत्र शोभनाथ निवासी D-3 आवास मिशन अस्पताल कटक्टरगंज थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर

13. ओमदुर्जी लिप्चा पुत्र स्व0 टी0टी0 लिप्चा निवासी पश्चिम बंगाल दार्जलिंग हाल पता A-15 आवासिय परिषर मिशन अस्पताल कलेक्टरगंज थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर 14.  प्यारासमर पुत्र रोयन समर निवासी E-4 आवास मिशन अस्पताल कटक्टरगंज थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर मूल पता ग्राम डोगटोली थाना कोलीबीरा जिला सिमडैगा झारखण्ड 15. नरहरि याकूब मसी पुत्र धरमू निवासी दूधीनगर थाना दूधीनगर जनपद सोनभद्र हाल पता डी-5 आवास मिशन अस्पताल कटक्टरगंज थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर 16. जानसन जेकब पुत्र एन याकूब मसी दूधीनगर थाना दूधीनगर जनपद सोनभद्र हाल पता डी-5 आवास मिशन अस्पताल कटक्टरगंज थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर 17. कामेश पुत्र सत्यराम रैदास निवासी पाण्डे का पुरवा थाना घोषी जनपद मऊ हाल पता H-11 मिशन अस्तपाल कटेक्टरगंज थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर  18. भानू प्रताप सिंह पुत्र चन्द्रभूषण सिंह निवासी फरीदपुर थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर

19. प्रेमनाथ पुत्र स्व0 विहारी लाल वाल्मीकि निवासी रेल बाजार वाल्मीकि थाना कोवताली नजपद फतेहपुर 20. छोटे लाल पुत्र गंगा प्रसाद निवासी तुरावअली का पुरवा थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर 21. राजेश सिंह पुत्र सैमुअल बलदेव निवासी ताम्बेश्वर मन्दिर के पास जेल रोड़ थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर 22.  रोहित सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी ताम्बेश्वर मन्दिर के पास जेल रोड़ थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर

23. अर्पित कुमार पुत्र कामेश्वर निवासी कच्छव निवासी A-1 मिशन अस्तपाल कटेक्टरगंज थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर मूल पता ग्राम खेमापुर थाना सतपरवा जनपद पलामू झारखण्ड 24. अनिल सिंह पुत्र सुमैर सिंह निवासी बाबा का पुरवा थाना हथगांव जनपद फतेहपुर 25. विजय मसीद पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम गांधीग्राम थाना पीजीआई लखनऊ 26. रिशी वारनबाल पुत्र जेपी वारनबाल निवासी जे0पी0 मो0 देवीगंज थाना कोतवाली फतेहपुर

Tags:

Latest News

Fatehpur News: व्यापारी के यहां हुई थी 18 लाख की चोरी ! आरोपी घूम रहे बाहर, आक्रोशित व्यापारियों ने उठाए सवाल Fatehpur News: व्यापारी के यहां हुई थी 18 लाख की चोरी ! आरोपी घूम रहे बाहर, आक्रोशित व्यापारियों ने उठाए सवाल
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में राधानगर थाना क्षेत्र के जयराम नगर में 18 लाख रुपये की बड़ी चोरी का...
आज का राशिफल 19 सितंबर 2025: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशियों का दैनिक राशिफल
आज का राशिफल 18 सितंबर 2025: भाग्य का खेल, कौन बनेगा सितारों का चहेता?
Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सहित चार लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा ! ऑपरेशन के बाद हुई थी महिला की मौत
UP Teacher TET: यूपी में शिक्षकों की टीईटी अनिवार्यता पर योगी क्या एक्शन लेने जा रही है, गर्म हुआ माहौल
Fatehpur News: फतेहपुर में बीडीओ पर भड़का गुस्सा ! अमर्यादित भाषा के विरोध में रोजगार सेवकों का प्रदर्शन, सम्मान से समझौता नहीं
Fatehpur UPPCL: फतेहपुर के कांधी गांव में एक माह से बिजली गुल ! अफसरों की लापरवाही से ग्रामीण परेशान, भ्रष्टाचार के लगे आरोप

Follow Us