Fatehpur Election 2022:टिकट की हलचल के बीच भाजपा बिंदकी विधायक की अचानक बिगड़ी तबियत अस्पताल में भर्ती
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 27 Jan 2022 07:53 PM
- Updated 25 Oct 2023 09:55 AM
गुरुवार देर शाम बिंदकी विधायक करण सिंह पटेल की अचानक तबियत बिगड़ गई. आनन फानन में समर्थक उन्हें अस्पताल लेकर पहुँचें हैं. Karan Singh Patel Hospitalised Karan Singh Patel Latest News
Fatehpur News:गुरुवार का दिन फतेहपुर ज़िले की सियासत के लिए अच्छा खासा गर्म रहा.खासकर बिंदकी विधानसभा के लिए.पहले राकेश सचान कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए.इसके कुछ घण्टे के भीतर ही एक लिस्ट वायरल हो गई जिसमें बिंदकी विधानसभा से राकेश सचान की पत्नी सीमा सचान को भाजपा प्रत्याशी बताया गया. BJP MLA Karan Singh Patel Health Updates
लिस्ट वायरल होने के बाद पूरे जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. हालांकि यह लिस्ट फ़र्जी निकली.इस बीच देर शाम बिंदकी विधायक करण सिंह पटेल की अचानक तबियत बिगड़ गई.उन्हें आनन फानन में समर्थक लेकर एक निजी अस्पताल पहुँचें हैं.जहाँ उनका इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि देर शाम विधायक अपने समर्थकों के संग फतेहपुर शहर के आवास विकास स्थित अपने मकान में अलाव सेंक रहे थे.इसी दरम्यान उन्हें अचानक चक्कर आ गया.औऱ वह बेहोश हो गए.मौक़े पर मौजूद समर्थक उन्हें गाड़ी से लेकर ज़िले के एक निजी अस्पताल में पहुँचें हैं.डॉक्टरों द्वारा इलाज शुरू कर दिया गया है.समर्थक विधायक के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
बता दें कि अब तक भाजपा की तरफ़ से बिंदकी औऱ जहानाबाद सीट के लिए प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं.दोनों सीटों के भाजपा गठबंधन में जाने की चर्चाएं हैं.बिंदकी विधायक की तबियत को लोगों के बीच टिकट से जोड़कर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Rakesh Sachan Join BJP:पूर्व सांसद राकेश सचान सहित ये नेता भाजपा में हुए शामिल