Fatehpur Bindki News: सहेलियों के परवान चढ़े इश्क का परिजनों ने किया इनकार पहुंच गईं थाने
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 30 Jul 2022 12:22 PM
- Updated 21 May 2023 02:24 AM
यूपी के फतेहपुर जिले में दो युवतियों में इश्क का ऐसा बुखार चढ़ा की दोनों ने शादी करने की ठान ली.परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो दोनों थाने पहुंच गईं.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट (Uttar Pradesh Fatehpur Bindki Gay Marriage News)
Fatehpur Bindki News: प्रेम इश्क का बुखार जब सिर चढ़ कर बोलने लगता है तो अक्सर विरोध के सुर सुनाई देने लगते हैं ऐसा ही एक मामला फतेहपुर के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र का है जहां दो सहेलियां आपस में ही प्रेम कर बैठीं बात जब शादी तक पहुंचीं तो परिजनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. Fatehpur Bindki Gay Marriage News
लेकिन युवतियां आपस में शादी की बात को लेकर अड़ी रहीं मामला इतना आगे बढ़ गया की दोनो सहेलियां अपने परिजनों को साथ लेकर बिंदकी कोतवाली पहुंच गईं.शुक्रवार देर रात पुलिस युवतियों और उनके परिजनों के बीच वार्तालाप होती रही बाद में पुलिस ने दोनों युवतियों को उनके परिजनों के साथ घर भेज दिया.मीडिया को जानकारी देते हुए कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया की दोनों लड़कियां बालिग हैं वो चाहें तो आपस में शादी कर सकतीं हैं.आपको बता दें कि दोनों लड़कियां आपस में रिश्तेदार हैं और वो समलैंगिक विवाह करना चाहतीं हैं Fatehpur Bindki Gay Marriage News
ये भी पढ़ें- UP IAS Transfer Today: यूपी में आईएएस अफ़सरों के तबादले फतेहपुर सहित कई जिलों के बदले डीएम
ये भी पढ़ें- Banda Road Accident News: बांदा में इनोवा और टैंपो की जबरदस्त टक्कर.सात लोगों की मौत कई गंभीर रूप से घायल
ये भी पढ़ें- सावन विशेष: फतेहपुर का यह शिव मंदिर जिसके इतिहास में हैं जयपुर के राजा जानें मंदिर औऱ शिवलिंग की कहानी!