Corona Curfew News:दिल्ली में लगा साप्ताहिक कर्फ़्यू यूपी में भी सम्भावना

कोरोना के बढ़ते हुए मामलों से एक बार फिर सरकारें परेशान हो गईं हैं.देश एक बार फिर से कर्फ़्यू, लॉकडाउन की तरफ़ बढ़ रहा है. दिल्ली में मंगलवार को साप्ताहिक कर्फ़्यू का ऐलान हो गया है.शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक दिल्ली बन्द रहेगी. Delhi Corona Curfew News Weekend Curfew In Delhi
Corona Curfew News:कोरोना लौट आया है, इस बार कोरोना अपने पुराने स्वरूप के साथ साथ नए वैरिएंट ओमिक्रोन के रूप में भी मौजूद हैं.पिछेल दस दिनों के अंदर पूरे देश में बड़ी तेजी के साथ कोरोना के मामले बढ़े हैं.दिल्ली में वीकेंड कर्फ़्यू लागू हो गया है. शुक्रवार रात 10 बजे सोमवार सुबह पाँच बजे तक दिल्ली बन्द रहेगी. Delhi Curfew News

सभी सरकारी दफ्तरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबको दफ्तर आने से मना किया जाएगा और ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम होम कराया जाएगा.वहीं प्राइवेट दफ्तर 50% क्षमता के साथ काम करेंगे. सिसोदिया ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली में बसें और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी लेकिन बसों और मेट्रो में बिना मास्क के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. Corona Curfew Latest News
दिल्ली में वीकेंड कर्फ़्यू लागू होने के बाद यूपी सरकार भी कुछ कड़े फैसले ले सकती है. सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी की मंगलवार शाम अपनी टीम-09 के साथ कोरोना पर ही बैठक है.इसी बैठक में सप्ताहिक लॉकडाउन या कर्फ़्यू का फैसला हो सकता है.बता दें कि अभी यूपी में रात्रि कर्फ़्यू लागू है.