×
विज्ञापन

Yogi Visit Ayodhya:अयोध्या में रामलला के दर्शन कर सीएम योगी ने कहा राम काज कीन्हे बिना मोहिं कहां विश्राम

विज्ञापन

शुक्रवार को अयोध्या पहुँचे सीएम योगी ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की.गुप्तार घाट पर महाराणा प्रताप की पूर्ति के अनावरण के साथ सीएम ने रामलला के दर्शन किए.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट.. CM Yogi Visit Ayodhya News

CM Yogi News:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या पहुँचें. यहाँ उन्होंने गुप्तार घाट पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित भी किया.

इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि-"आज श्री अयोध्या जी में गुप्तार घाट पर महा योद्धा महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा के अनावरण का सौभाग्य प्राप्त हुआ.

भगवान श्री राम के आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए देश व धर्म के प्रति त्याग व बलिदान की परंपरा को आगे बढ़ाने हेतु यह प्रतिमा सतत प्रेरित करती रहेगी."सीएम ने सरयू तट पर रिवर फ्रंट बनाने का ऐलान किया.

इसके बाद सीएम ने रामलला औऱ हनुमानगढ़ी के दर्शन किए साथ ही राम मंदिर निर्माण का निरीक्षण किया.योगी ने रामलला दर्शन की तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिखा कि-"राम काजु कीन्हें बिनु मोहि कहाँ बिश्राम."

अयोध्या में ही सीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी बसंती के आमंत्रण पर उनके घर जाकर, उनके परिजन के साथ भोजन ग्रहण किया.

ये भी पढ़ें- Tajinder Pal Singh Bagga की गिरफ्तारी पर क्यों हो रहा है हंगामा जानें पूरा मामला विस्तार से

ये भी पढ़ें- Fatehpur News:फतेहपुर में पूरी रात सड़कों पर रहे डीएम एसपी 95 ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्यवाई से ज़िले में मचा हड़कंप


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।