Gold Silver Price Today: आज सोने की कीमतों में हुआ उछाल ! चांदी फिसली, जानिए ताज़ा भाव
Gold Silver Rate Today
9 जुलाई 2025 को सोने की कीमतों में फिर से तेजी दर्ज की गई है जबकि चांदी की दरों में गिरावट आई है. 24 कैरेट सोना आज 98850 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है. दिल्ली-मुंबई सहित देश के प्रमुख शहरों में सोने की चमक लौटी है.

Gold Silver Price Today: सोने के दाम में बीते कुछ दिनों की गिरावट के बाद एक बार फिर मजबूती लौटी है. 9 जुलाई 2025 को घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में इजाफा देखा गया है जबकि चांदी थोड़ी सस्ती हुई है. निवेशकों के लिए यह एक अहम संकेत हो सकता है. देशभर के प्रमुख शहरों में सोने की कीमतों में इजाफा हुआ है, खासकर 24 कैरेट गोल्ड की मांग फिर बढ़ी है.
सोने की कीमतों में तेजी, चांदी हुई सस्ती
सोने के दाम में बीते कुछ दिनों की गिरावट के बाद एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. 9 जुलाई 2025 को सोने की कीमत में बड़ा इजाफा हुआ है, जिससे निवेशकों के चेहरे पर रौनक लौट आई है. वहीं दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है.
ताजा अपडेट के अनुसार, आज 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 98,850 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि एक दिन पहले इसका रेट 98,280 रुपये था. यानी सोने की कीमत में 570 रुपये का उछाल आया है.
दिल्ली में आज सोने के ताजा रेट
मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू और चेन्नई में क्या हैं भाव
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई समेत कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरू में आज 24 कैरेट सोना 98,850 रुपये पर बिक रहा है. वहीं 22 कैरेट सोना इन सभी शहरों में 90,610 रुपये और 18 कैरेट सोना 74,140 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से कारोबार कर रहा है.
हालांकि चेन्नई में 18 कैरेट सोना कुछ महंगा है और वहां इसकी कीमत 74,760 रुपये है. इससे साफ है कि दक्षिण भारत में कीमतों में थोड़ा अंतर बरकरार है.
चंडीगढ़ और हैदराबाद में सोने की कीमतें
चंडीगढ़ में आज 24 कैरेट सोना 99,000 रुपये, 22 कैरेट 90,760 रुपये और 18 कैरेट सोना 74,260 रुपये पर बिक रहा है. वहीं हैदराबाद में 24 कैरेट सोना 98,850 रुपये और 22 कैरेट सोना 90,610 रुपये पर बिक रहा है. यहां 18 कैरेट सोना 74,140 रुपये के भाव पर मिल रहा है.
चांदी हुई सस्ती, 109890 रुपये प्रति किलो
सोने की तेजी के उलट आज चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. चांदी आज गिरकर 1,09,890 रुपये प्रति किलो पर आ गई है. यह उन खरीदारों के लिए राहत की खबर है जो त्योहारों या निवेश के लिए चांदी की खरीदारी का मन बना रहे थे. बीते सप्ताहों में चांदी की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है.
क्यों बढ़ते हैं सोने-चांदी के दाम?
सोने-चांदी की कीमतों में रोजाना बदलाव होता है, जो कई वैश्विक और घरेलू कारकों पर निर्भर करता है. एक्सचेंज रेट, डॉलर की कीमतों में उतार-चढ़ाव, सीमा शुल्क, और अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थितियां इसकी कीमतों को प्रभावित करती हैं.
अगर वैश्विक बाजार में अनिश्चितता का माहौल बनता है तो निवेशक शेयर बाजार से पैसा निकालकर सोने जैसी सुरक्षित संपत्ति में निवेश करना पसंद करते हैं.
भारत में सोने का सांस्कृतिक और निवेश महत्व
भारत में सोना सिर्फ आभूषण नहीं, एक परंपरा और निवेश का मजबूत विकल्प भी है. शादियों, त्योहारों और पारिवारिक आयोजनों में सोने की खरीद को शुभ माना जाता है.
इसके अलावा, किसी भी परिवार के पास सोने का होना उसकी संपन्नता का संकेत माना जाता है. महंगाई के मुकाबले बेहतर रिटर्न देने के कारण सोना लंबे समय से निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है.