UP Weather News : यूपी में गलन वाली ठंड की शुरुआत अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम जानें
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 26 Dec 2022 12:45 PM
- Updated 28 Nov 2023 03:19 PM
Up Weather News पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है,शीतलहर चलने से गलन वाली सर्दी की शुरुआत हो गई है.अगले तीन दिन यूपी में कैसा रहेगा मौसम आइए जानते हैं.
Up Weather News : दिसम्बर का महीना अपने आखरी पड़ाव पर है, लेकिन जाते हुए दिसम्बर में अब गलन वाली सर्दी की एंट्री हो गई है.पहाड़ों पर हो रही बर्फ़बारी से यूपी में ठंडक बढ़ गई है.कोहरा औऱ धुंध के साथ अब गलन बढ़ने से लोगों का कंपकंपाना शुरु हो गया है.
मौसम विभाग ने क्या कहा..
मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों तक ठंड औऱ भी बढ़ेंगी,कोहरा,धुंध औऱ गलन से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
रीजनल वेदर फोरकास्टिंग सेंटर ने सोमवार के लिए यूपी में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है.26 दिसंबर को राजस्थान में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट है और उसके बाद दो दिन के लिए येलो अलर्ट है.पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में शीतलहर और घना कोहरा रहेगा.26 दिसंबर को ऑरेंज अलर्ट और 27 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 25 और 26 दिसंबर को शीतलहर चलेगी.
कोहरे के चलते बढ़े हादसे..
उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में घना कोहरा पड़ रहा है.इससे विजिबिलिटी कम हो गई है और रोड एक्सीडेंट्स हो रहे हैं. दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट पर सुबह 5.30 बजे विजिबिलिटी 5200 मीटर रही.ट्रेनों और फ्लाइट्स के संचालन पर भी असर पड़ा है.
ये भी पढ़ें- Lockdown In India : क्या फिर लग जाएगा भारत में लॉकडाउन.!