UP News : फतेहपुर में पुलिस हिरासत में युवक की मौत तीन पुलिस कर्मी निलंबित
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 09 Oct 2022 10:48 AM
- Updated 30 Nov 2023 05:18 AM
फतेहपुर में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गई है, परिजनों ने पुलिस पर लॉकप में थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाया है, एसपी ने प्रकरण में एक इंस्पेक्टर, एक उपनिरीक्षक औऱ एक कांस्टेबल को निलंबित कर अपर एसपी को जांच सौंपी है.
Fatehpur News : यूपी के फतेहपुर में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गई है. पुलिस पर गम्भीर आरोप लगे हैं. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने लॉकप में थर्ड डिग्री दी, जिसके चलते युवक की मौत हो गई है.
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने लापरवाही बरतने वाले तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. जिसमें एक निरीक्षक, एक उपनिरीक्षक व एक कांस्टेबल शामिल है. साथ ही उन्होंने जाँच एडिशनल एसपी को सौंप को घटना की मजिस्ट्रेटी जांच भी कराए जाने की बात कही है. Fatehpur Police Custody Death
क्या है पूरा मामला..
फतेहपुर की सदर कोतवाली पुलिस से सम्बद्ध राधानगर थाना पुलिस ने बीते दिनों एक मुकदमे में पूछताछ के लिए सतेंद्र कुमार (27) पुत्र जगतपाल निवासी कीर्ति खेड़ा थाना ललौली को हिरासत में लिया था.सतेंद्र पर एटीएम हैकर गैंग से जुड़ा होने का आरोप था. रविवार सुबह अचानक आरोपी सतेंद्र की तबियत बिगड़ी पुलिस जिला अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाया है. Fatehpur Radhanagar Thana Police
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 09.10. 2022 को थाना कोतवाली नगर अंतर्गत राधानगर चौकी/ अस्थायी थाना राधानगर पर सतेंद्र कुमार पुत्र जगतपाल निवासी कीर्ति खेड़ा थाना ललौली जनपद - फतेहपुर उम्र लगभग 27 वर्ष जो कि वादी मनोज कुमार की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0स0 - 765/22 धारा -417, 420 भादवि0 में वांछित था ,को चौकी पर पूछताछ हेतु लाया गया था.आज सुबह अचानक तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों द्वारा सतेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.मृतक का पंचायतनामा मजिस्ट्रेट के द्वारा भरा जाएगा तथा पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल द्वारा वीडियो ग्राफी कराते हुए कराया जाएगा.
लापरवाही बरतने में निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, उ0नि0 विकाश सिंह, का0 देवेंद्र यादव को निलंबित कर दिया गया है एवं संपूर्ण प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कराई जा रही है.समस्त कार्यवाही में NHRC के दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है.घटना क्रम की मजीस्टीरियल जांच भी कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें- UP Nagar Palika Chunav 2022 : यूपी में नगर निकाय चुनाव कब तक होंगें आई ये ताजा जानकारी
ये भी पढ़ें- Fatehpur News : फतेहपुर में लड़की से दोस्ती के लिए अश्लील फ़ोटो बनाकर व्हाट्सएप पर भेजी
ये भी पढ़ें- Fatehpur Tahsildar News: फतेहपुर के तहसीलदार का डांस वीडियो का क्या है ब्लैक मेल कनेक्शन जाने पूरी सच्चाई?