UP News : फतेहपुर में सवारी बैठाए ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई मूर्ति विर्सजन में चार की अनुमति
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 05 Oct 2022 08:18 AM
- Updated 20 Nov 2023 04:54 PM
कानपुर हादसे ( Kanpur Tractor Trolly Accident ) के बाद पूरे प्रदेश में सवारी बैठाए ट्रैक्टर ट्रालियों के खिलाफ यातायात विभाग औऱ पुलिस की तरफ़ से अभियान चलाया जा रहा है. फतेहपुर ( Fatehpur News ) में ही अब तक करीब 20 ट्रैक्टरों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है. Fatehpur Tractor Trolly News
Fatehpur News : कानपुर हादसे में 26 लोगों की मौत औऱ फिर सीएम योगी की अपील औऱ निर्देश के बाद यातायात औऱ पुलिस विभाग ने अभियान छेड़ दिया है.सवारी बैठाए ट्रैक्टर ट्रालियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही हैं. फतेहपुर में भी पुलिस अब तक करीब 20 ट्रैक्टर ट्रालियों पर सीज, चालान, जुर्माना आदि की कार्रवाई कर चुकी है.
मूर्ति विसर्जन में चार की अनुमति..
नवरात्रि में स्थापित हुईं दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू है. दशहरे औऱ उसके अगले दिन अधिकांश मूर्तियों का विसर्जन होता है. गंगा किनारे भू विसर्जन की तैयारी प्रशासन की तरफ़ से कर दी गई है. ट्रैक्टर पर मूर्ति लाने की अनुमति तो होगी, लेकिन मूर्ति के साथ केवल चार लोग ही बैठ सकेंगें. प्रशासन ने लोगों से अपील की है विसर्जन में ट्रैक्टर लेकर न आए.
पुलिस के लिए बड़ी चुनौती..
मूर्ति विसर्जन में पूरे जिले से सैकड़ो ट्रैक्टर ट्रालियों में हजारों लोग सवार होकर विसर्जन के लिए जाते हैं. अपील का असर लोगों पर कितना होगा यह भी देखने वाली बात होगी.उसके बाद पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है.क्या अपील के बाद भी नियम उल्लंघन कर पहुँचने वाले ट्रैक्टर ट्रालियों पर पुलिस कार्रवाई की हिम्मत जुटा पाएगा.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Looteri Dulhan : फतेहपुर लुटेरी दुल्हन गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार दुल्हन फ़रार जानें पूरा मामला
ये भी पढ़ें- Fatehpur District Hospital: फतेहपुर सदर अस्पताल में महिला की मौत के बाद हंगामा! नाक मुंह से निकल रहा था झाग