UP Nagar Nikay Arakshan 2023 : नगर निकाय अध्यक्ष पदों के आरक्षण में होगा बड़ा बदलाव आज लगेगी कैबिनेट की मुहर
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 10 Mar 2023 10:17 AM
- Updated 12 Nov 2023 12:39 AM
निकाय चुनाव सीटों के आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित हुआ पिछड़ा वर्ग आयोग ने अपनी रिपोर्ट गुरुवार को मुख्यमंत्री को सौंप दी है. शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में इस सर्वे रिपोर्ट पर मुहर लग जाएगी.
हाइलाइट्स
नगर निकाय चुनाव आरक्षण में बड़ा फेरबदल सम्भव..
अप्रैल में चुनाव कराने की तैयारी..
कई अनारक्षित सीटें ओबीसी कोटे में जानें की संभावना..
Up nagar nikay chunav arakshan 2023 : नगर निकाय चुनाव को लेकर एक बार फिर तैयारियां तेज़ हो गईं हैं. हाईकोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा पिछड़ों के आरक्षण को लेकर गठित किए गए आयोग ने अपनी रिपोर्ट गुरुवार को मुख्यमंत्री को सौंप दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सर्वे रिपोर्ट के आधार पर अब पूर्व में घोषित हुए अध्यक्ष पदों के आरक्षण पर बड़ा फेरबदल सम्भव है. कई अनारक्षित सीटें ओबीसी के लिए आरक्षित हो जाएंगीं.
शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. जिसमें आयोग की रिपोर्ट पर मुहर लगेगी. जिसके बाद नए सिरे से आरक्षण किए जाने का फैसला होगा. रिपोर्ट के आधार पर सीटों के आरक्षण पर बड़ा फेरबदल माना जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि यूपी सरकार ने दिसम्बर माह में आरक्षण की घोषणा कर दी थी, जिसको जनहित याचिका के माध्यम से हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी. याचिकाकर्ता का दावा था कि इस आरक्षण व्यवस्था में संविधान के मुताबिक पिछड़ों के हितों का ध्यान नहीं रखा गया.
जिसके बाद कोर्ट ने अपने निर्णय में कहा था कि सीटों के आरक्षण से पहले सरकार आयोग का गठन कर सर्वे कराए. सरकार ने 28 दिसम्बर को रिटायर्ड जज राम अवतार सिंह की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय आयोग का गठन किया था. आयोग को तीन महीने में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपनी था. आयोग ने दो माह 10 दिन में ही यह रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंप दी है.
ये भी पढ़ें- Fatehpur News : फतेहपुर में होली के हुड़दंग में जमकर हुआ बवाल दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे