UP IPS Transfer Today:यूपी में 14 आईपीएस अफसरों के तबादले कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 23 Oct 2021 08:53 PM
- Updated 17 May 2023 07:28 AM
शनिवार रात यूपी में 14 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए.आगरा एसएसपी को हटा दिया गया है.उन्हें पुलिस मुख्यालय में चुनाव सेल एसपी बनाया गया है. UP IPS Transfer Today
UP IPS Transfer Today News:आगरा में पुलिस कस्टडी में सफ़ाई कर्मी की हुई मौत मामले में चौतरफ़ा किरकिरी हो जाने के बाद शासन ने एसएसपी मुनिराज जी को हटा दिया है.उन्हें पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध करते हुए चुनाव सेल एसपी बना दिया गया है.इसके अलावा आजमगढ़, उन्नाव, इटावा, चंदौली औऱ सहारनपुर के पुलिस कप्तान भी बदले गए हैं.शनिवार रात कुल 14 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं.UP IPS Transfer Latest News
आगरा एसएसपी सुधीर कुमार सिंह को बनाया गया है.अभी तक ये आजमगढ़ के एसपी थे.आजमगढ़ का नया पुलिस कप्तान अनुराग आर्य को बनाया गया है.चर्चित आईपीएस अफसर आकाश तोमर को सहारनपुर एसएसपी बनाया गया है.दिनेश त्रिपाठी उन्नाव के नए एसपी बनाए गए हैं.अंकुर अग्रवाल को चंदौली का एसपी बनाया गया है.अनुराग वत्स बाराबंकी के एसपी बने हैं.जय प्रकाश सिंह इटावा के एसपी बनाए गए हैं.उन्नाव के एसपी रहे अविनाश पांडेय को सेनानायक पीएसी अलीगढ़ बना दिया गया है.UP IPS Transfer News

IPS Transfer List
ये भी पढ़ें- IPS Transfer In UP:लम्बे समय बाद आईजी केपी सिंह का तबादला 5 औऱ अफ़सर बदले
ये भी पढ़ें- Fatehpur Latest News:फतेहपुर में शव दफ़नाने को लेकर दो पक्षों में तनाव क्या है पूरा विवाद