×
विज्ञापन

UP Election 2022:स्वामी को विधायक बनवाने के लिए समीकरण बना रहे अखिलेश को अपर्णा देंगीं चुनौती.?

विज्ञापन

स्वामी प्रसाद मौर्य इस बार विधानसभा चुनाव हार गए हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी उन्हें विधानसभा में भेजने के लिए रणनीति बनाने में जुटी हुई है.लेकिन सपा की इस रणनीति को भाजपा फ़ेल करने में जुट गई है.पढ़ें ये रिपोर्ट.. swami prasad maurya latest news

Lucknow:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नतीज़े तो 10 मार्च को ही आ चुके हैं.भाजपा प्रचंड बहुमत से एक बार फ़िर सरकार बनाने जा रही है.औऱ योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री.Up Election 2022

लेकिन पार्टियों की जीत हार के साथ ही कुछ ऐसी सीटें भी थीं जहाँ पूरे प्रदेश की निगाह लगी हुईं थीं. ऐसी ही एक सीट थी कुशीनगर की फ़ाजिलनगर सीट यहाँ से सपा के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य चुनावी मैदान में थे. स्वामी चुनाव के ठीक पहले योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दे सपा में शामिल हुए थे. वह अपने कई बयानों को लेकर भी पूरे चुनाव भर चर्चा में रहे. ऐसे में जब स्वामी चुनाव हार गए हैं तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव उनको विधानसभा भेजने के लिए समीकरण बना रहे हैं.

विज्ञापन
विज्ञापन

करहल से चुनाव लड़ाने की तैयारी..

अखिलेश यादव वर्तमान में आजमगढ़ से सांसद हैं. उन्होंने इस बार का विधानसभा चुनाव मैनपुरी की करहल सीट से लड़ा था जहाँ से उन्हें जीत हासिल हुई है.लेकिन सूत्र बताते हैं कि अखिलेश यादव सांसदी से इस्तीफ़ा नहीं देंगें वह विधायकी से इस्तीफ़ा देंगें. ऐसे में करहल सीट पर उपचुनाव होगा.वह इस सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य को चुनाव लड़ा उन्हें विधानसभा भेज सकते हैं.

लेकिन स्वामी प्रसाद के सामने एक बार फ़िर भारतीय जनता पार्टी रणनीति बनाने में जुट गई है.मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भाजपा करहल सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य के सामने मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को चुनावी मैदान में उतार सकती है. बता दें कि अपर्णा चुनाव के ठीक पहले समाजवादी पार्टी छोड़के भाजपा में शामिल हुईं थीं.

ये भी पढ़ें- फ़िल्म The Kashmir Files की हर तरफ़ क्यों हो रही है चर्चा PM Modi ने भी की तारीफ़


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।