×
विज्ञापन

Up Cabinet On Bundelkhand : बुंदेलखंड क्षेत्र के जल्द बहुरेंगे दिन,यहां भी बड़ी कम्पनियां करेंगी बड़े स्तर पर निवेश,बढ़ेगा कारोबार

विज्ञापन

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बुंदेलखंड क्षेत्र को लेकर गम्भीर है.कैबिनट की बैठक में बुंदेलखंड क्षेत्र पर खासा जोर दिया गया है.बुंदेलखंड में औद्योगिक परिवेश बढ़ाने के मकसद से जल्द ही इसे नए कलेवर में तैयार किया जाएगा.इस महाप्रोजेक्ट को लेकर कैबिनेट ने 5 हज़ार करोड़ रुपये खर्च की मंजूरी दे दी है.

हाइलाइट्स

बुंदेलखंड क्षेत्र में भी आने वाले समय में बड़ी-बड़ी होंगी इमारतें,बड़ी कम्पनियां करेंगी निवेश

आसपास के जिलों को मिलेगा लाभ,प्राधिकरण हो जाने के बाद बढ़ेगी आवासीय व्यवस्था, उद्योग
योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में बुंदेलखंड को 5 हज़ार करोड़ रुपये खर्च की मिली मंजूरी

Many days of Bundelkhand the proposal of the mega project : उत्तर प्रदेश का पिछड़ा क्षेत्र कहा जाने वाला बुंदेलखंड के दिन अब बहुरने वाले हैं.योगी सरकार लगातार बुंदेलखंड क्षेत्र को लेकर गम्भीर है.इस क्षेत्र को आधुनिक रूप में विकसित करना चाहती थी.अब वह दिन आ गया है,कैबिनट की बैठक में बुंदेलखंड क्षेत्र में बड़ी कम्पनियों का निवेश किया जाएगा.यानी नोएडा जैसे शहर की तरह बुंदेलखंड क्षेत्र भी बड़ी इमारत होंगी,ओद्योगिक निवेश बढ़ेगा जिससे यहाँ पर कारोबार बढ़ेगा.

विज्ञापन
विज्ञापन

कैबिनेट बैठक में 32 अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी

योगी सरकार की मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक के दौरान 32 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी.जिसमें से सबसे अहम प्रस्ताव बुंदेलखंड क्षेत्र का रहा. इस बड़े क्षेत्र को नए कलेवर में तब्दील करने के लिये 5 हज़ार करोड़ रुपये के खर्च की मंजूरी दी गयी है.यानी बुंदेलखंड में भी बड़ी कम्पनियां निवेश करेंगी ,जिससे बड़े शहरों की तरह यहां भी इमारतें खड़ी होंगी और कारोबार बढ़ेगा.

महाप्रोजेक्ट के तहत बुंदेलखंड क्षेत्र का होगा विकास

दरअसल बुंदेलखंड क्षेत्र अबतक पिछड़े क्षेत्रों में ही आता है.पिछड़ा होने के चलते यहां बड़ी कम्पनियों ने कभी रुचि नहीं दिखाई .जिसका नतीजा ये रहा कि यह क्षेत्र काफी पिछड़ गया.लेकिन यूपी सरकार के इस महाप्रोजेक्ट के बाद बुंदेलखंड क्षेत्र में भी बड़ी कम्पनियां निवेश करेंगी. नोएडा की तर्ज पर यहां भी बड़ी बिंल्डिंग होंगी,औद्योगिक विकास बढ़ेगा.इससे बुंदेलखंड क्षेत्र में आने वाले जिलों को बड़ा लाभ मिलेगा.

नोएडा प्राधिकरण की तर्ज पर यहां भूमि अधिग्रहण,बनेगा बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण

गौतमबुद्ध नगर की तरह ही बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनेगा. जिसमे, आवासीय व्यवस्था के साथ सड़क मार्ग,हाइवे और अन्य सुविधाएं बढ़ेंगी. नोएडा प्राधिकरण की तर्ज पर यहां भूमि अधिग्रहण की जाएगी. यहां जमीन खरीद के प्रस्ताव पर लोन की सुविधा भी दी जाएगी जिससे निजी निवेशकों को लाभ मिल सके.इससे कारोबार भी बढ़ेगा.बुंदेलखंड के अंतर्गत आने वाले,महोबा,बाँदा,हमीरपुर, जालौन, ललितपुर और झांसी जिलों को बड़ा लाभ मिलेगा.

विज्ञापन
विज्ञापन

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत निवेश के प्रस्तावों का मिलेगा लाभ

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत जो भी निवेश के प्रस्ताव आये थे.उनमें कुछ हिस्सों का प्रयोग बुंदेलखंड क्षेत्र में होगा.झांसी बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण को इसकी जिम्मेदारी दी गई है.नोएडा जैसे डेवलपमेंट सिटी की तरह ही यहाँ निवेश करने के बाद यहां व्यापार भी बढ़ेगा.इससे बुंदेलखंड क्षेत्र में आने वाले जिले भी लाभान्वित होंगे.

सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बड़े स्तर पर कार्य होना है शुरू

डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का केंद्र झांसी होगा.बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को झांसी और चित्रकूट से जोड़ने के लिए दो लिंक एक्स्प्रेसवे की भी मंजूरी मिल गई है. औद्योगिक विकास विभाग ने कहा है कि जल्द ही यहां कारोबार बढ़ेगा,आवासीय व्यवस्था बढ़ेगी.सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बड़े स्तर पर कार्य प्रारंभ करना है.जिससे उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा.इन सबकी कार्ययोजना जेबीडा ने तैयार कर ली है.

ये भी पढ़ें- Hariyana Nuh Violence : हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा के बाद लगाया गया कर्फ्यू, इंटरनेट सेवाएं बंद, 5 की मौत-5 जिलों में धारा 144 लागू

ये भी पढ़ें- Kullu Bijli Mahadev Temple : कुल्लू की पहाड़ियों पर रहस्यमयी शिव मंदिर, 12 वर्षों में शिवलिंग हो जाता है चकनाचूर, इस प्रकार जुड़ते हैं बिजली महादेव

ये भी पढ़ें- Ind Vs Wi Third Odi : ब्रायन लारा स्टेडियम में तीसरा व निर्णायक मुकाबला आज, टीम इंडिया को प्रयोग करना पड़ सकता है भारी


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।