Up Budget Session 2023: बजट सत्र से पहले सपा का प्रदर्शन कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ मारपीट
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 20 Feb 2023 01:21 PM
- Updated 17 May 2023 06:49 PM
Up Budget Session 2023: यूपी बजट सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के विधायकों का कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों के साथ मौके पर मौजूद मार्शल ने नोक झोंक करते हुए मारपीट की.
Up Budget Session 2023: उत्तर प्रदेश के बजट सत्र से पहले विधान सभा के बाहर सपा विधायकों ने कई मुद्दों के साथ प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए जिसको कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों के साथ पुलिस बल और मार्शल ने नोक झोंक करते हुए मारपीट की साथ ही धरने में बैठे विधायकों को उठा कर बाहर कर दिया. घटना के बाद कई मीडिया कर्मियों को चोट लगने की बात भी सामने आ रही है
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
विधानसभा के बाहर प्रदर्शन के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ को दूसरे प्रदेश का बताते हुए कहा की योगी जी दूसरे प्रदेश के हैं इसलिए जातीय जनगणना नहीं करना चाहते हैं जबकि कई दल इसके पक्ष में हैं. उन्होंने कानपुर देहात में हुई घटना पर कहा की बाबा का बुलडोजर कैसे लोगों को तबाह कर रहा है
योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष की भूमिका पर उठाए सवाल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा की सदन में विपक्ष की भूमिका अति महत्वपूर्ण है. सरकार सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है जो शालीनता से किए जायेंगे. उन्होंने कहा जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा करे इसके लिए सरकार तैयार है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट बाइस करोड़ जनता का है जिसको ध्यान में रखकर कदम उठाना चाहिए
ये भी पढ़ें- कानपुर अग्निकांड : माँ बेटी की जिंदा जलकर मौत, सरकार पर लगा ब्राह्मण विरोधी होने का आरोप
ये भी पढ़ें- Lucknow के चार सितारा Levana Hotel में लगी आग दो की मौत दर्जनों अंदर फ़ंसे
ये भी पढ़ें- Lucknow Hanuman Mandir: यूपी में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश!.तौफीक ने लेटे हनुमान मंदिर में की तोड़फोड़