×
विज्ञापन

Kanpur Road Accident : कानपुर में अनियंत्रित ट्रक घुसा विश्राम गृह में हादसे में एक की मौत दो घायल

विज्ञापन

कानपुर में एक बार फिर भीषण सड़क हादसे से हड़कम्प मच गया, जहां ओवरटेक करने के चक्कर में एक ट्रक अनियंत्रित होकर विश्राम गृह में जा घुसा इस दौरान विश्राम गृह में मौजूद 3 लोगों में से 1 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल है घटना की सूचना पर राहगीरों की मौके पर भीड़ जुट गई और घटना की सूचना पुलिस को दी जहां पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को अलग कराया.

हाइलाइट्स

कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक घुसा विश्राम गृह में,एक की मौत

भीतरगांव तिराहे के पास की घटना,दो गम्भीर हालत में हैलट रिफर
मौके पर भारी भीड़ के साथ पुलिस क्रेन की मदद से सुचारू कर रही यातायात

Uncontrolled truck entered rest house in Kanpur : कानपुर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब भीतरगांव तिराहे पर हमीरपुर से कानपुर की ओर आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया और किनारे बने ठेले व गुमटी के टट्टर में जा घुसा जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं आनन-फानन में राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जहाँ पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है वहीं गंभीर हालत देखते हुए दोनों को हैलट के लिए रेफर कर दिया.

विज्ञापन
विज्ञापन

ओवरटेक के चलते हुई घटना

जानकारी के मुताबिक रविवार को घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हमीरपुर से कानपुर की तरफ जा रहे एक ट्रक ओवरटेक के चलते अनियंत्रित हो गया और दूसरी तरफ जाकर ठेले व गुमटी को तहस नहस करते हुए अंदर घुसता चला गया, जहां ट्रक ने अंदर मौजूद तीन व्यक्तियों को अपनी चपेट में लिया जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए है,

टक्कर की जोरदार आवाज को सुन लोग दौड़े और इसकी जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें डॉक्टरों ने हैलट के लिए रेफर कर दिया है ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार है उधर मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है घाटमपुर पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कराई जा रही है घायलों को अस्पताल पहुंचाया दिया गया अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भीतरगांव तिराहे के पास एक ट्रक हमीरपुर से कानपुर की तरफ जा रहा था तभी अचानक ट्रक अनियंत्रित हो गया और गलत दिशा की ओर घुसते हुए खड़े ठेले व गुमटी के अंदर जा घुसा, ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार है बताया कि इस रूट पर ट्रकों का सिलसिला 24 घण्टे बना रहता है और काफी तेज भी चलाते है फिलहाल पुलिस ने क्रेन की मदद से यातायात को दुरुस्त करवाने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- Kanpur Dehat Accident : कानपुर देहात में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने ऑटो में मारी टक्कर एक की मौत,5 घायल

ये भी पढ़ें- Kanpur Crime : ई रिक्शा चालकों को मरणासन्न कर लूट की वारदात को दे रहे थे अंजाम,5 धरे गए

ये भी पढ़ें- CSJMU Action On Students : कानपुर यूनिवर्सिटी की इस नई सजा से उद्दंड और अराजकता फैलाने वाले विद्यार्थियों में दहशत


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।