Team India New Sponser : Byju's की छुट्टी, अब टीम इंडिया की जर्सी पर Dream11 का सजेगा लोगो
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 01 Jul 2023 02:56 PM
- Updated 23 Sep 2023 11:21 AM
अब टीम इंडिया की जर्सी पर Byju's का लोगो नहीं दिखाई देगा.12 जुलाई से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे से अब टीम इंडिया इस नए स्पॉन्सर के साथ उतरेगी. Dream11 के लोगो वाली जर्सी में भारतीय टीम दिखाई देगी. बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए तीन साल की डील भी की है.
हाइलाइट्स
वेस्टइंडीज दौरे से टीम इंडिया की जर्सी पर होगा नया स्पॉन्सर
अब टीम इंडिया की जर्सी पर ड्रीम 11 का लोगो देगा दिखाई
बीसीसीआई ने दी जानकारी, बीसीसीआई ने कम्पनी से करी 3 साल की डील
Team India New Sponsor Dream 11 : टीम इंडिया के लीड स्पॉन्सर को लेकर कई बड़े-बड़े ब्रांड और कंपनियां आती रहती हैं. अभी तक टीम इंडिया की जर्सी पर बाय जूस कंपनी का हाथ था. जिसकी अब छुट्टी हो गई है इस वक्त एक न्यू स्पॉन्सर जो क्रिकेट में धमाल मचा कर रखा हुआ है. अक्सर मैच के दौरान खिलाड़ी भी इस कंपनी का विज्ञापन कर इसकी पब्लिसिटी की. जिसका नतीजा यह रहा कि अब भारतीय टीम की जर्सी पर यह नया स्पॉन्सर दिखाई देगा तो चलिए आपको बताते हैं यह नया स्पॉन्सर कौन सा है..
कम्पनी से 3 साल की डील
भारतीय टीम का जुलाई से काफी टाइट शेड्यूल होने जा रहा है. वेस्टइंडीज दौरे, आयरलैंड दौरा उसके बाद एशिया कप ,ऑस्ट्रेलिया से मैच और अक्टूबर से क्रिकेट का महाकुंभ वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है. इन मैचों से पहले भारतीय टीम के पास न्यू स्पॉन्सर के लिए कई कंपनियों ने हामी भरी थी लेकिन इस वक्त जो कंपनी सबसे ज्यादा चर्चा में है वह dream11 अब वेस्टइंडीज दौरे से भारतीय टीम की जर्सी पर dream11 का लोगो सजेगा. इसके लिए बीसीसीआई ने कंपनी से 3 साल की डील की है.
Byjus की छुट्टी
पहले जर्सी पर byjus का साथ था अब byjus की छुट्टी के बाद भारतीय टीम की जर्सी एक नए कलेवर में dream11 के लोगो के साथ दिखाई देगी.इसकी शुरुआत वेस्टइंडीज दौरे से होगी.dream11 के बीसीसीआई के साथ जुड़ने के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने dream11 को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने कहा है कि dream11 और बीसीसीआई की पार्टनरशिप ऐसे ही आगे रफ्तार पकड़ेगी.
राष्ट्रीय टीम का लीड स्पॉन्सर बनने पर खुशी
Dream11 के सह संस्थापक और सीईओ हर्ष जैन ने कहा कि बीसीसीआई से मिलकर हम बहुत रोमांचित हैं. आगे हम बीसीसीआई के साथ मिलकर इस पार्टनरशिप को आगे तक ले जाएंगे .राष्ट्रीय टीम का स्पॉन्सर बनना बड़े ही गर्व की बात है . उन्होंने कहा कि एक अरब से ज्यादा फैंस ने dream11 को जो प्यार दिया है वह हमारे लिए सौभाग्य की बात है. .
ये भी पढ़ें- France Violence : प्रो.एन.जॉन ने किया ट्वीट ! Yogi Adityanath को भेज दें फ्रांस, 24 घण्टे में दंगा समाप्त
ये भी पढ़ें- Pan Aadhaar Linking : पैन आधार से नहीं है लिंक ! तो बढ़ सकती हैं मुश्किलें, रिलिंकिंग के लिए देना होगा फाइन