×
विज्ञापन

Satish Mahana:यूपी विधानसभा अध्यक्ष बने सतीश महाना जानें इनके बारे में

विज्ञापन

यूपी विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर सतीश महाना की मंगलवार को ताजपोशी हो गई.उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम औऱ नेता विरोधी दल अखिलेश यादव विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी तक ले गए. UP Vidhansabha Adhyayksh Satish Mahana

Satish Mahana:लगातार आठ बार से चुनाव जीत विधानसभा पहुँच रहे भाजपा के वरिष्ठ विधायक सतीश महाना को इस बार भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन कराया. उन्होंने सोमवार को इस पद के लिए नामांकन किया था औऱ विपक्ष में कोई कैंडिडेट न होने के चलते वह निर्विरोध चुन लिए गए. मंगलवार को उन्होंने अपना पद भार ग्रहण किया. Satish Mahana Speaker

विज्ञापन
विज्ञापन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा को संबोधित किया. इस बीच उन्होंने सतीश महाना को प्रदेश का 23वां विधानसभा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी. साथ ही, नवनिर्वाचित विधायकों को सदन की गरिमा बनाए रखने का संदेश दिया. उन्होंने कहा, ‘हमारा देश हमेशा ही सकारात्मकता को अपनाता रहा है. नकारात्मक चीजों को, बातों को समाज हमेशा ही नकार देता है. इस अवसर पर मैं पक्ष और विपक्ष के सदस्यों का स्वागत करते हैं.’ इससे पहले सोमवार को शपथ लेने से रह जाने वाले 60 विधायकों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली.

कौन हैं सतीश महाना..

1991 से लगातार विधायक निर्वाचित हो रहे महाना को भाजपा ने सम्मानजनक पद दिया है. हृदय नारायण दीक्षित की जगह लेने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री सतीश महाना 1991 से लगातार विधानसभा चुनाव जीत रहे हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में वह आठवीं बार विधायक बने हैं.

सतीश महाना योगी आदित्यनाथ सरकार 1.0 में कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास थे वह कानपुर से लगातार आठ बार विधायक बन चुके हैं.पांच बार कानपुर कैंट तथा तीन बार महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र से.वह नगर विकास राज्यमंत्री, खादी, ग्रामीण उद्योग, टेक्सटाइल, एमएसएमई, निर्यात प्रोत्साहन मंत्री भी रह चुके हैं

ये भी पढ़ें- UP BJP Adyaksh:क्या बीजेपी यूपी में ब्राह्मण अध्यक्ष बनाने जा रही है

ये भी पढ़ें- IAS Tina Dabi अब इनसे करने जा रही हैं शादी दोनों के बीच है 14 साल का अंतर


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।