Sadhana Gupta Death: मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का निधन
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 09 Jul 2022 02:43 PM
- Updated 20 Sep 2023 09:12 PM
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का शनिवार दोपहर निधन हो गया है. Mulayam Singh Yadav Wife Sadhana Gupta Death News
Mulayam Singh Yadav Wife Death News: मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का शनिवार दोपहर निधन हो गया है. वह फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थीं.
बताया जा रहा है कि निधन की खबर पाकर मुलायम सिंह मेदांता अस्पताल पहुँच रहे हैं. परिवार के अन्य लोगों के भी अस्पताल पहुँचने की सूचना है.
कौन हैं साधना गुप्ता..
साधना गुप्ता की मुलायम सिंह के साथ दूसरी शादी है और मुलायम सिंह की भी यह दूसरी शादी थी. साधना की पहली शादी 4 जूलाई साल 1986 मे फर्रूखाबाद के चंद्रप्रकाश गुप्ता के साथ हुई थी इसके एक साल बाद 7 जुलाई साल 1987 में उनके बेटे प्रतीक का जन्म हुआ था. Sadhana Gupta Death News
हालांकि ये शादी ज्यादा दिन चली नहीं थी और दोनों अलग हो गए थे.चंद्रप्रकाश से अलग होने के बाद साधना तत्कालीन समाजवादी प्रमुख मुलायम सिंह के संपर्क में आई थी.इसके बाद साधना औऱ मुलायम ने शादी कर ली थी. मुलायम सिंह ने साधना के बेटे प्रतीक यादव को भी अपना लिया औऱ पिता का नाम दिया. कागजों में प्रतीक के पिता मुलायम सिंह यादव ही हैं. उल्लेखनीय है की भाजपा नेत्री अपर्णा यादव प्रतीक यादव की पत्नी हैं.
ये भी पढ़ें- Cloudburst Explain In Hindi: क्या होता है बादल का फटना आइए समझते हैं आसान भाषा में