Russia Ukraine News In Hindi:फतेहपुर के नर्सिंग होम संचालक के दो बेटों सहित कई छात्र यूक्रेन में फंसे

रूस औऱ यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में हजारों भारतीय यूक्रेन में फंस गए हैं.यूक्रेन से उड़ाने बन्द हो जाने से इन भारतीयों के सामने वापस भारत लौटने का संकट खड़ा हो गया है. फतेहपुर के भी कुछ छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. Fatehpur Students In Ukraine Russia War Updates
Fatehpur News:रूस औऱ यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो गया है.रूसी राष्ट्रपति पुतिन द्वारा सैन्य कार्यवाही का आदेश देने के बाद रूस की सेना ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया है. यूक्रेन में कई हज़ार भारतीयों के फंसे होने की सूचना है.इसमें ज्यादातर छात्र हैं जो एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गए हुए थे.यूपी के फतेहपुर के भी कुछ छात्र छत्राओ के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना है. जिसमें से तीन छात्रों के बारे में सूचना प्राप्त हो गई है. यह तीनों छात्र शहर क्षेत्र के रहने वाले हैं. Fatehpur Students In Ukraine

टिकट कैंसिल होने से परेशान हैं माँ बाप..
कई औऱ छात्रों के फंसे होने की सूचना..
मिल रही जानकारी के अनुसार फतेहपुर ज़िले के कई छात्र छात्राएँ यूक्रेन में फंसे हो सकते हैं.हर्ष औऱ उदय के अलावा शहर के सिविल लाइन निवासी हरिश्चंद्र मिश्रा के बेटे अंकित मिश्रा के भी यूक्रेन में फंसे होने की सूचना मिली है.