Kanpur Mausam News : तेज आंधी और बारिश से थमी शहर की रफ्तार,दिन में रात जैसा दिखा नज़ारा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 24 Apr 2023 04:05 PM
- Updated 23 Sep 2023 08:58 PM
आईएमडी ने जहां पहले ही इन राज्यो को तेज आंधी व बारिश को लेकर अलर्ट किया था,जहां यूपी,बिहार और दिल्ली में भारी बारिश और तेज आंधी से रफ्तार तो जरूर थमी लेकिन लोगों को कुछ हद तक भीषण गर्मी से निजात भी मिली है.
हाइलाइट्स
कानपुर में बिगड़ा मौसम,दिन में रात जैसा नज़ारा
कानपुर में तेज आंधी के साथ बारिश हुई शुरू बिगड़े मौसम ने किसानों की फसल की चौपड
मौसम विभाग ने पहले ही इन शहरो को किया था अलर्ट
Rain with strong thunderstorm in kanpur : मौसम विभाग ने तेज आंधी और बारिश को लेकर उत्तर प्रदेश के कानपुर समेत कई जिलों को पहले से ही चेतावनी देकर अलर्ट कर दिया था, जहां सोमवार को अचानक कानपुर शहर का मौसम बदला इतना ही नहीं दिन में रात जैसा नज़ारा दिखाई दिया कुछ देर बाद ही तेज आंधी के साथ शहर में बारिश शुरू हो गई,जिससे आमजनजीवन भी प्रभावित हुआ.
आईएमडी ने पहले ही कर दिया था अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली को पहले ही अलर्ट कर दिया गया था, कि यहां आगामी 4 दिनों तक मौसम बदला रहेगा और तेज आंधी के साथ बारिश होगी और हुआ भी यही , उत्तर प्रदेश के कानपुर समेत कई शहरों में अचानक से मौसम ने करवट ली और दुपहर 2 बजे के बाद रात जैसा दृश्य दिखाई दिया.तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि भी हुई जिससे तपिश कम हुई है.वही कानपुर की सड़कों पर दिन में वाहन रेंगते हुए लाइट जलाकर गन्तव्य की ओर जाते हुए दिखे.
अगले 3 से 4 दिन बदला रहेगा मौसम
यूपी के तमाम शहरो में तूफान के साथ बारिश की आशंका पहले ही जता दी गयी थी,आईएमडी द्वारा जारी की गई चेतावनी के मुताबिक जिन शहरो में आज बारिश और आंधी की आशंका थी उसमें कानपुर भी था. फिलहाल जिस तरह से मौसम ने अपना मिजाज़ बदला है उससे आमजनजीवन पर कुछ तो असर पड़ा ही है तो वहीं लोगों को भीषण गर्मी से भी कुछ हदतक छुटकारा भी मिला है. फिलहाल मौसम विभाग की माने तो जिस तरह से आज तेज आंधी और बारिश हुई है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभी 3 से 4 दिन मौसम अपना रंग बदलता रहेगा.
ये भी पढ़ें- Kanpur Mausam News : तेज आंधी और बारिश से थमी शहर की रफ्तार,दिन में रात जैसा दिखा नज़ारा
ये भी पढ़ें- Kanpur BJP Mayor Candidate Pramila Pandey : कश्मकश हुई खत्म,बीजेपी ने दोबारा प्रमिला पांडे पर जताया भरोसा