Kanpur Crime News : कानपुर में शोहदे का युवती से छेड़खानी करना पड़ा भारी,बीच चौराहे लोगों ने मुंडवाया सर
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 16 May 2023 01:47 PM
- Updated 11 Nov 2023 02:18 AM
कानपुर में एक शोहदे को युवती से छेड़खानी करना महंगा पड़ गया जहां बीच चौराहे पर लोगों ने उसका सिर मुड़वाकर पुलिस के हवाले कर दिया.
हाइलाइट्स
नाम बदलकर युवती को कर रहा था परेशान
पब्लिक नें बीच चौराहे पर गंजा कर सिखाया सबक
पुलिस के किया हवाले,तहरीर मिलने पर की जाएगी कार्यवाही
Public taught a lesson to Shohde in Kanpur : कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवधपुरी इलाके में एक शोहदा जिसने अपना नाम गलत बताकर लगातार युवती का पीछा करता रहा और कई बार छेड़खानी भी की जिस पर युवती ने विरोध जताया था वही युवती ने आपबीती परिजनों को बताई ,जहां शोहदे को परिजनों व मौजूद लोगों ने उसे दबोच लिया,और उसे बीच चौराहे कड़ा सबक सिखाकर 112 पर सूचना दी और पुलिस के हवाले कर दिया.
बीच चौराहे सिखाया ऐसा सबक
जानकारी के मुताबिक कल्याणपुर क्षेत्र के अवधपुरी में युवती का आरोप है कि युवक पिछले कई दिनो से अपना नाम राजा बताकर उसका पीछा कर दोस्ती करना चाह रहा था जबकि युवती ने इसका विरोध भी किया लेकिन तब भी शोहदा पीछा करता रहा,युवती ने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी वहीं हद तो तब हुई जब उसने सड़क पर चलते-चलते युवती के साथ छेड़खानी कर दी, जिसके बाद मौजूद परिजनों व इलाकाई लोगों ने उसे पकड़ कर जमकर सबक सिखाया.
जहां उसका पहले बीच चौराहे पर सिर मुढ़वाया और 112 पर शिकायत की , फिलहाल पुलिस शोहदे को हिरासत में ले लिया है पकड़ा गया शोहदा जिसने अपना नाम राजा बताया था दरअसल उसका आधार में नाम मो आरिफ है. वही पुलिस ने बताया कि युवक गलत नाम बताकर पीछा कर रहा था,हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime News : कानपुर में शोहदे का युवती से छेड़खानी करना पड़ा भारी,बीच चौराहे लोगों ने मुंडवाया सर
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime News : जयमाल के दौरान दूल्हे की इस डिमांड से चौंक गई दुल्हन,लौट गई बारात
ये भी पढ़ें- Kanpur Fire In Sari Center : जान जोखिम में डाल इस पुलिस कर्मी ने ऐसा किया वीडियो हुआ वायरल