Kanpur Priest Suicide: मंदिर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में पुजारी ने किया सुसाइड,जांच में जुटी पुलिस
कानपुर में मंदिर के पुजारी ने सन्दिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना की सूचना पर फारेंसिक समेत पुलिस बल पहुंचा ,वही पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसके बाद पुजारी ने ऐसा कदम उठाया है.

हाईलाइट्स
- कानपुर में बंदर बाबा मंदिर के पुजारी ने मंदिर में किया सुसाइड
- सुसाइड नोट छोड़ मौत की ये थी वजह
- फारेंसिक और पुलिस जुटी जांच में, गोविंदनगर के दबौली वेस्ट की घटना
Priest commits suicide in temple in Kanpur : कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र के दबौली पश्चिम स्थित बंदर बाबा मंदिर में संदिग्ध परिस्थितियों में देर रात मंदिर के पुजारी राधे श्याम यादव (75) ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ,पुजारी के सुसाइड करने की सूचना पर हड़कम्प मच गया बताया जा रहा पुजारी काफी दिनों से परेशान चल रहे थे ,उधर मौत की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
सुसाइड नोट में तीन का नाम
जानकारी के मुताबिक गोविंदनगर थाना क्षेत्र में दबौली पश्चिम स्थित बंदर बाबा मंदिर है इस मंदिर की रखवाली पिछले कई वर्षों से पुजारी राधे श्याम यादव कर रहे थे , बताया जा रहा है कि देर रात घर से खाना खाकर मंदिर में सोने की बात कहकर निकले थे रविवार सुबह जब पत्नी पहुंची तो पट खुला हुआ था और राधेश्याम का शव धोती के सहारे लटका हुआ था ,पत्नी के चिल्लाने पर अन्य लोग इकठ्ठे हुए और सूचना पुलिस को दी.
पुजारी के बेटे अनिल की माने तो पुजारी के हाथ की बनाई हुई मूर्तियों को क्षेत्रवासियों ने करीब 6 माह पहले विसर्जित कर दिया था जिसके बाद मंदिर में नई मूर्तियां लगवाई थी, जबकि अपने हाथ से बनाई हुई मूर्तियों को मंदिर में पुजारी ने स्थापित किया था , तबसे वह मानसिक तनाव में थे जिसके बाद उन्होंने शायद ऐसा कदम उठाया है.वहीं पुलिस को घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमे तीन लोग को पुजारी ने मौत का जिम्मेदार ठहराया है,फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच की जा रही है.