PM Modi Mother Death : पीएम मोदी की मां हीराबा का निधन
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 30 Dec 2022 08:28 AM
- Updated 23 Nov 2023 12:37 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का 100 साल की उम्र में निधन हो गया, वह बीते दो दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं. अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए PM मोदी गांधी नगर पहुँच गए हैं.
PM Modi Mother Death News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का शुक्रवार भोर पहर निधन हो गया. पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सुबह यह सूचना दी गई.पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा गया, कि 'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.'
मां के निधन के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं.यूएन मेहता अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, 'हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार तड़के (30 दिसंबर) 3.30 बजे (सुबह) इलाज के दौरान हुआ.
मां की अंतिम यात्रा में पीएम शामिल हैं, उन्होंने मां की अर्थी को शव वाहन तक कंधा दिया, वह अर्थी के साथ शव वाहन में ही बैठे हैं. अंतिम संस्कार सेक्टर-30 शमशान घाट में होगा.