PM Modi Mother Death : पीएम मोदी की मां हीराबा का निधन

On
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का 100 साल की उम्र में निधन हो गया, वह बीते दो दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं. अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए PM मोदी गांधी नगर पहुँच गए हैं.
PM Modi Mother Death News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का शुक्रवार भोर पहर निधन हो गया. पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सुबह यह सूचना दी गई.पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा गया, कि 'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.'

मां की अंतिम यात्रा में पीएम शामिल हैं, उन्होंने मां की अर्थी को शव वाहन तक कंधा दिया, वह अर्थी के साथ शव वाहन में ही बैठे हैं. अंतिम संस्कार सेक्टर-30 शमशान घाट में होगा.
Tags:
Related Posts
Latest News
12 Sep 2025 08:36:48
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर राजकीय मेडिकल कालेज में गुरुवार को नए प्राचार्य ने पद भार ग्रहण कर लिया. कानपुर के...