फतेहपुर:एमएलसी चुनाव-एक दिसम्बर को वोटिंग.जान लें जनपद के मतदान केंद्रों के नाम.!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 30 Nov 2020 09:27 PM
- Updated 15 Sep 2023 01:43 AM
एक दिसम्बर को उत्तर प्रदेश विधानपरिषद की 11 सीटों पर वोटिंग है,फ़तेहपुर में 25 मतदेय स्थल बनाए हैं, सोमवार शाम पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुँच गई हैं..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..
फतेहपुर:उत्तर प्रदेश में शिक्षक विधायक यानी विधान परिषद का चुनाव एक दिसंबर को वाले हैं।मतदेय स्थलों के लिए सोमवार को पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गईं। मतदान में 11 सीटों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।इसका परिणाम तीन दिसंबर को आएगा।mlc election news
प्रयागराज-झांसी खण्ड स्नातक क्षेत्र में आने वाले जनपद फतेहपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने सोमवार को गांधी मैदान फतेहपुर से पोलिंग पार्टियों को मतदेय स्थलों के लिए रवाना किया।Fatehpur news
डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि खंड स्नातक निर्वाचन में 25 मतदेय स्थल बनाए गए है जिसमें 25 पार्टिया व 04 रिजर्व पार्टिया लगी है।15 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 04 रिजर्व तथा 03 जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी गयी है । 25 मतदेय स्थलों पर 15918 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।Fatehpur mlc election
भाजपा का इलाहाबाद-झांसी स्नातक सीट पर कब्जा है। डॉ. यज्ञदत्त शर्मा इस सीट से चुनाव जीते हैं भाजपा ने उन पर ही फिर भरोसा जताया है। उन्हेंं माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) समर्थन दे रहा है। सपा ने डॉ. मान सिंह और कांग्रेस ने अजय कुमार सिंह को प्रत्याशी बना रखा है।गौरतलब है कि यज्ञदत्त शर्मा लगातार चार बार से यह चुनाव जीत रहें हैं।मौजूदा समीकरणों को देखते हुए इस बार की सीट भी भाजपा की झोली में जाने की संभावना है।
कंहा कंहा बने हैं मतदेय स्थल..
राजकीय इण्टर कॉलेज फतेहपुर में -02, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में-04, क्षेत्र पंचायत कार्यालय बहुआ में-02, हसवा, तेलियानी, भिटौरा, असोथर, बिन्दकी, आद्याशरण सिंह इंटर कॉलेज कोड़ा जहानाबाद-02, अमौली में-03, मलवां, हथगाम, कार्यालय तहसील खागा में-02, कार्यालय क्षेत्र पंचायत विजयीपुर एवं धाता में -02 पोलिंग बूथ बनाये गए हैं।