MlA Amitabh Bajpai Unique Protest : कार के ऊपर नाव चलाते विधायक जी, आख़िर क्यों करना पड़ा उन्हें ऐसा
- By विशाल शुक्ला
- Published 30 Jun 2023 03:31 PM
- Updated 30 Nov 2023 10:39 AM
समाजवादी पार्टी से विधायक अमिताभ बाजपेई एक बार फिर अपने अनोखे प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में है. बारिश की वजह से पूरे शहर में जलभराव की स्थिति के बाद जूही पुल पर लोगों की डूबकर मौत हो जाने के बाद भी नगर निगम अभी तक गहरी नींद में सोया हुआ है.उन्हें इस चैन की नींद से जगाने के लिए सपा विधायक ने अपनी कार के ऊपर नाव रखवा कर उसपर बैठकर चप्पू चलाते हुए कई क्षेत्रों का भ्रमण कर नगर निगम का विरोध जताया.
हाइलाइट्स
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई का अनोखा प्रदर्शन, शहर में जलभराव को लेकर जताया विरोध
अपनी कार के ऊपर नाव रखवाकर बैठकर विधायक ने किया प्रदर्शन
सपा विधायक ने कहा जलभराव से निपटने के लिए जनता नाव और लाईफ़ जैकेट का कर ले इंतजाम
Mla did a unique performance by sitting in a boat : कभी कार पर नाव चलाते हुए किसी विधायक को देखा है .सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन यह सच है, यदि नहीं देखा तो कानपुर में समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई के इस अनोखे प्रदर्शन को देखिए आख़िरउन्होंने अपनी कार के ऊपर नाव क्यों रखवाई और उस पर बैठकर चप्पू क्यों चलाया जानिए इसकी वजह..
सपा विधायक का अनोखा विरोध
आर्यनगर विधानसभा से समाजवादी पार्टी विधायक अमिताभ बाजपेयी लगातार अपने प्रदर्शनों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. कभी तरणताल में जल समाधि हो या प्रदर्शन का अलग अंदाज
शुक्रवार को सपा विधायक का अंदाज बिल्कुल अलग ही देखने को मिला. दरअसल सपा विधायक ने बारिश की वजह से शहर भर में हो रहे जलभराव की स्थिति को देखते हुए नगर निगम के अधिकारियों का अनोखे अंदाज में विरोध जताया.
कभी देखा है ऐसा विरोध
सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने अपनी कार के ऊपर नाव रखवाई और नाव में बैठकर चप्पू चलाते हुए शहर भर के तमाम इलाको का भ्रमण किया.साथ ही उन्होंने इस प्रदर्शन के माध्यम से कहा कि लगातार कानपुर नगर निगम के आलाधिकारी मनमानी कर रहे हैं जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है फिर चाहे वह सरकारी अस्पताल हो या जूही पुल जहां पर कई लोगों की डूब कर मौत भी हो चुकी है. बावजूद इसके यहां का प्रशासन व नगर निगम किसी को चिंता ही नहीं है.
जनता से की अपील
ऐसे में प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग जलभराव से बचने के लिए नाव और लाइफ जैकेट लेकर ही घर से बाहर निकले ताकि एक स्थान से दूसरे स्थान तक सुरक्षित पहुंच सके .क्योंकि नगर निगम तो कान में तेल डालकर बैठा हुआ है. स्मार्ट सिटी तो स्मार्ट सिटी ही रह गयी पहले जो शहर की जनसमस्याएं हैं उन्हें ही देखें.
ये भी पढ़ें- Uniform Civil Code News : समान नागरिक संहिता बिल मानसून सत्र में हो सकता है पास ! जानिए UCC के बारे में