×
विज्ञापन

Kanpur Road Accident : नौसिखिया चला रहा था लोडर,गिरा खाई में-मौत

विज्ञापन

कानपुर के एक गांव में 3 बच्चों से भरा लोडर अनियंत्रित होकर खड्डे में जा गिरा जिसमें लोडर चला रहे चालक की मौत हो गई वहीं लोडर में सवार बच्चे घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया है.

हाइलाइट्स

कानपुर के घाटमपुर में अनियंत्रित हुआ लोडर

नौसिखिया चला रहा था लोडर, गिरा खड्डे में
नौसिखया चालक की हुई मौत, बच्चे घायल

Loader fell uncontrolled in Kanpur one died : कानपुर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंदनपुर गांव में सोमवार को चालक से लोडर लेना युवक को भारी पड़ गया जहां युवक खुद हाथ मे स्टीयरिंग थाम कर लोडर चलाने लग गया इस दौरान उस लोडर में तीन बच्चे भी मौजूद थे बताया जा रहा कि लोडर चला रहा युवक नौसिखिया था और सीखने के उद्देश्य से उसने लोडर अपने साथी से लिया इस दौरान लोडर अचानक अनियंत्रित होकर खड्डे में जा गिरा ,खड्डे में गिरते ही लोडर में मौजूद बच्चो  में चीख पुकार मच गई आनन फानन में ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी और लोडर के अंदर फंसे हुए बच्चों को निकाला जिसमे चालक की मौत

विज्ञापन
विज्ञापन

कैसे हुई दुर्घटना

जानकारी के मुताबिक घाटमपुर के चंदनपुर गांव में रहने वाला संतोष अपने साथी मित्र का लोडर चलाना सीख रहा था तभी गांव के 3 बच्चे भी घूमने के उद्देश्य से उसमें बेठ गए जैसे ही लोडर आगे बढ़ा अचानक अनियंत्रित होकर खड्डे में जा गिरा  लोडर के खड्डे में गिरने की सूचना पर अफरातफरी का माहौल बन गया जिसके बाद ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से ग्रामीणों ने लोडर में फंसे चालक और बच्चों को निकाला और सभी को अस्पताल भिजवाया जहां सन्तोष को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें- Kanpur News : कानपुर के 129 वर्ष पुराने यतीमखाने के आश्रय स्थल को क्यों बंद करना पड़ा,क्या है जे जे एक्ट?

ये भी पढ़ें- Kanpur Airport News : कानपुर एयरपोर्ट नए कलेवर में तैयार,26 मई को सीएम करेंगे उद्घाटन

ये भी पढ़ें- Kanpur Mausam News: आसमान से बरस रही गर्मी, चिलचिलाती धूप से लोग हुए बेहाल अभी और आग उगलेगा सूरज


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।