×
विज्ञापन

KANPUR GRP NEWS : ट्रेनों में शातिराना ढंग से करते थे चोरी,दो धरे गए

विज्ञापन

अक्सर आउटर पर ट्रेनों के धीमा होने का इंतजार कर ये शातिर चोर ट्रेनों में चढ़कर शातिराना अंदाज से यात्रियों का सामान पार कर फरार हो जाया करते थे ऐसे दो शातिरों को जीआरपी की टीम ने गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है.

हाइलाइट्स

आउटर पर धीमी ट्रेनों को बना रहे थे निशाना

शातिराना अंदाज में ट्रेन में सवार होकर यात्रियों का सामान कर रहे थे पार
जीआरपी ने ट्रेनों में चोरी करने वाले दो शातिरों को किया गिरफ्तार

KANPUR TRAIN THIEF ARRESTED : दरअसल कानपुर के आसपास आउटर पर ट्रेनों को ये शातिर निशाना बना रहे थे,ट्रेनें आउटर पर जैसे ही पहुंचती ये शातिर उसमें सवार होकर सो रहे यात्रियों का सामान पार कर देते थे और नौ दो ग्यारह हो जाते थे.

विज्ञापन
विज्ञापन

शातिराना ढंग से करते थे ट्रेनों में चोरी 

जीआरपी पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि ट्रेनों में चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है ,जहां गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने दो शातिरों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है. जीआरपी थाना प्रभारी रामकृष्ण द्विवेदी ने बताया कि इनके चोरी करने का तरीका बड़ा ही शातिराना था, जब ट्रेनें आउटर में धीमें हो जाती थी तब ये उसमें चढ़कर सो रहे यात्रियों का सामान चोरी कर फरार हो जाया करते थे, पकड़े गए शातिर पहले भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं ,पकड़े गए शातिर विष्णु शुक्ला के ऊपर पहले से ही कई अपराधी मुकदमे दर्ज हैं.

शातिरों के पास से चोरी का माल किया बरामद 

जीआरपी की टीम ने शातिरों के पास से काफी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है, जिसमें ज्वेलरी और मोबाइल फोन के साथ कई आईडी कार्ड भी बरामद किए गए हैं , चोरी के माल में एक आर्मी के जवान की आईडी कार्ड भी बरामदगी की गई, जवान को आईडी वापस की गई है जिसके बाद आर्मी के जवान ने जीआरपी पुलिस का आभार व्यक्त किया है । 

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें- KANPUR GRP NEWS : ट्रेनों में शातिराना ढंग से करते थे चोरी,दो धरे गए

ये भी पढ़ें- Kanpur MlA Irfan Solanki Wife News : पुलिस कमिश्नर से मिली सपा विधायक की पत्नी,परिवार की सुरक्षा की करी मांग

ये भी पढ़ें- Kanpur Bageshwar Sarkar News : धारा 144 के चलते कानपुर में होने वाली हनुमंत कथा स्थगित


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।