Kanpur Crime : मदिरा पीने के लिए पड़ोसी युवक ने नहीं दिए पैसे, तो सनकी शख्स ने सिगरेट पीते हुए बाइक में लगा दी आग-CCTV आया सामने
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 23 Jul 2023 11:13 PM
- Updated 27 Jul 2023 07:27 AM
कानपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. शराब पीने के लिए पड़ोसी युवक ने पैसे नहीं दिए तो सनकी शख्श ने घर के बाहर खड़ी युवक की बाइक में पेट्रोल डालकर सिगरेट से आग लगा दी.सनकी युवक की करतूत सीसीटीवी वीडियो में कैद हो गई.पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई है.
हाइलाइट्स
शराब पीने के लिए नहीं दिए पैसे तो सनकी युवक ने लगा दी बाइक में आग
नशेबाज कृष्णा ने पड़ोसी युवक की जला दी पेट्रोल डालकर सिगरेट से आग
ग्वालटोली थाना क्षेत्र के एफएम कॉलोनी का मामला,सीसीटीवी में करतूत कैद
crazy young man set the neighbor's bike on fire : दबंग को शराब के पैसे नहीं दिए तो साथियों के साथ मिलकर पहले तो पिटाई कर दी.इतने से मन नहीं भरा तो घर के पास खड़ी बाइक का क्या हाल किया, इस सीसीटीवी वीडियो में खुद देखिए.युवक की अराजकता का वीडियो वायरल हो रहा है पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है.
शराब के पैसे नही दिए तो खुन्नस में किया ऐसा
मामला ग्वालटोली थाना क्षेत्र के एफएम कॉलोनी का है. यहां रहने वाला युवक कृष्णा शराब का लती है.क्षेत्र में दबंगई करता रहता है.आरोप है रात के अंधेरे में पड़ोसी युवक आशुतोष से उसने शराब पीने के लिए रुपये मांगे.जब आशुतोष ने विरोध किया तो कृष्णा ने उसके साथ अभद्रता कर दी.
सीसीटीवी में घटना हुई कैद
जब इतने में दबंग युवक का गुस्सा शांत नही हुआ तो देर रात खुन्नस में आशुतोष के घर के पास पहुंचकर,बाहर खड़ी बाइक में पेट्रोल डालकर सिगरेट से आग लगा दी.बाइक धू-धू कर जलने लगी.जब आग की सूचना आशुतोष को लगी तो बाहर आया और घटना की सूचना पुलिस को दी.पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला,तब जानकारी हुई कि ये करतूत कृष्णा की है.
घटना पर क्या बोली पुलिस
घटना के बाद से आरोपित कृष्णा फरार है.पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपित की तलाश शूरू कर दी है.पुलिस का कहना है कि सूचना मिली थी कि घर के बाहर बाइक जल गई है.सच का पता लगाने के लिए सीसीटीवी खंगाला तब जानकारी हुई कि आग लगी नहीं बल्कि इसी क्षेत्र में रहने वाले शख्श ने आग लगाई है.इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है ,जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.