Kanpur Crime : शर्मनाक ! सनकी शख्श जानवरों के साथ करता रहा कुकर्म, सीसीटीवी में कैद करतूत
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 07 Jul 2023 08:14 PM
- Updated 19 Sep 2023 07:18 AM
कानपुर में एक सनकी अधेड़ का घिनौनी हरकत का मामला सामने आया है.दरअसल इस व्यक्ति ने गाय,भैंस और अन्य जानवरों के साथ अप्राकृतिक यौन सम्बन्ध बनाने का प्रयास किया जिसका वीडियो भी बरामद हुआ है,हिन्दू मंच के पदाधिकारियों ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की. जिसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.
हाइलाइट्स
कानपुर के गुजैनी में रहने वाला सनकी अधेड़ ने जानवरों के साथ बनाये अप्राकृतिक यौन सम्बन्ध
सनकी अधेड़ का वीडियो हुआ बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जेसीपी ने कहा 377 आईपीसी के आरोपित पर की जा रही कार्यवाई
Kanpur Man Doing Unnatural Sex With Animals : कानपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है.यहां एक अधेड़ ने गाय समेत अन्य जानवरों के साथ अप्राकृतिक यौन सम्बन्ध बनाये जिसका सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त हुआ है.ऐसे में इस सनकी शख़्स ने जिस तरह से दरिंदगी की है इससे सभी हैरान है.पुलिस ने क्या कार्यवाई की आपको बताते हैं.
सनकी अधेड़ की दरिंदगी
जानकारी के मुताबिक गुजैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत हिन्दू मंच के लोगों को एक सीसीटीवी प्राप्त हुआ था ,जिसमें एक शख्श भैंस के साथ गलत कार्य यानी अप्राकृतिक यौन सम्बन्ध बनाते हुए दिखाई दिया है. हिन्दू मंच के लोगो को जब यह बात पता चली तो थाने पहुंचकर कम्प्लेन कराई. इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए आरोपित बृजेश मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.वही आरोपी के अन्य जानवरो के साथ भी अप्राकृतिक यौन सम्बन्ध की बात भी सामने आई है.
जेसीपी ने की कार्यवाई
जेसीपी आनन्द प्रकाश तिवारी ने इस मामले में गम्भीर धाराओं में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.कुछ अन्य वीडियो भी प्राप्त हुए हैं, आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे मेडिकल के लिए भेजा गया है.संयुक्त पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि इस घिनौने कृत्य पर धारा 377 के अंतर्गत आरोपी ब्रजेश मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है.
अन्य जानवरों के साथ भी दरिंदगी
पुलिस को अब तक की विवेचना में कुछ फोटोग्राफ और सीसीटीवी फुटेज मिले है,जिसमे कई बेजुबान जानवरो के साथ उसने ऐसी हरकत की है,आरोपी की मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं लगती. सत्यता जानने के लिए उसका मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है.