Kanpur news : जानिए बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर को क्यों सौंपा ज्ञापन
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 20 Apr 2023 05:03 PM
- Updated 24 Apr 2023 08:03 AM
कानपुर में अलविदा और ईद की नमाज़ सड़कों पर न हो जिसको लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है.
हाइलाइट्स
सड़कों पर नमाज़ न हो,पुलिस कमिश्नर को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
यातायात में आती है समस्या
जेसीपी ने कहा सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन होगा
Kanpur bajrangdal workers meet police commissioner :कानपुर में गुरुवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर उन्हें ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने मांग की है कि अलविदा व ईद की नमाज़ सड़क पर न हो,और यदि नमाज़ सड़कों पर हुई तो बजरंग दल का कार्यकर्ता वहीं पर हनुमान चालीसा का पाठ करेगा.
बजरंगदल के जिला संयोजक उत्तर कृष्णा तिवारी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड के कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग करी है कि नमाज़ सड़कों पर न हो क्योंकि यातायात इससे प्रभावित होता है और लोगों को परेशानियां भी होती है प्रशासन शीर्ष कोर्ट के आदेशों का गम्भीरता से पालन करवाएँ.यदि सड़कों पर नमाज़ होते मिली तो हम सभी वहीं पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.
न्यायालय व शासन के आदेशों का होगा पालन
जेसीपी आनन्द प्रकाश तिवारी ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय और शासन के आदेशानुसार पिछली बार भी धार्मिक आयोजनों का सही ढंग से पालन कराया गया था,इस बार भी पालन कराया जाएगा. यदि जगह की समस्या आती है तो इसे शिफ्ट के हिसाब से किया जाए और नही जरूरत पड़ती है शिफ्ट की तो परिसर के अंदर ही आयोजन हो.
ये भी पढ़ें- Kanpur news : जानिए बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर को क्यों सौंपा ज्ञापन
ये भी पढ़ें- Kanpur summer news : हाय गर्मी,चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों ने किया जीना मुहाल