India Post GDS Result 2022: ग्रामीण डाक सेवक का रिजल्ट जारी 30 जून तक करा लें यह काम
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 16 Jun 2022 11:30 AM
- Updated 21 Mar 2023 03:23 PM
भारतीय डाक ने ग्रामीण डाक सेवक पदों पर हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. India Post GDS Result 2022
India Post GDS Result 2022:भारतीय डॉक ने ग्रामीण डाक सेवक पदों का रिजल्ट जारी कर दिया है.असम औऱ उत्तराखंड रीजन का रिजल्ट जारी हो गया है.अभ्यर्थी ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन किए थे वे अपने रिजल्ट भारतीय डाक की वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
बता दें कि इंडिया पोस्ट द्वारा असम और उत्तराखण्ड समेत देश भर के भर के विभिन्न सर्किल में जीडीएस के 38 हजार से पदों के लिए नोटिफिकेशन 2 मई 2022 को जारी किया था और आवेदन प्रक्रिया 5 जून तक चली थी. इसके बाद उम्मीदवारों के 10वीं के अंकों और आवेदन के अन्य विवरणो के आधार पर उम्मीदवारों को अगले चरण यानि डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
इंडिया पोस्ट द्वारा जारी असम और उत्तराखंड जीडीएस रिजल्ट 2022 के अनुसार, असम के अलग-अलग डिवीजन में कुल 1138 उम्मीदवारों और उत्तराखंड के विभिन्न डिवीजन में कुल 352 उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (India Post GDS DV 2022) के लिए सिलेक्ट किया गया है. सभी चयनित उम्मीदवारों को 30 जून 2022 से पहले बताए गए संभाग प्रमुख द्वारा अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा. उम्मीदवार को सत्यापन के लिए सभी संबंधित ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स साथ ले जाने होंगे.
ये भी पढ़ें- फतेहपुर की डीएम IAS Apurva Dubey के बारे में क्या यह बात जानते हैं आप
ये भी पढ़ें- Army Agniveer Recruitment:सेना में चार साल के लिए होगी सैनिकों की भर्ती जानें केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना